सिंगापुर में आपको हर तरह का खाना मिल जाएगा। मगर यदि बात हो जुबान की तो ढूंढिए सिर्फ सीफ़ूड, राइस, नूडल्स, मीट, डिजर्ट और स्नैक्स। चाहे हो स्ट्रीट फ़ूड या महंगे रेस्तरां में दिलकश नकाशी सा सजा खाना, सिंगापुर में है हर तरफ स्वाद से भरे व्यंजनों का पिटारा। हम तो वहाँ से अपना वजन बड़ा के आए, अब आपका क्या होगा वो तो आप ही जाने।
सिंगापुर ट्रांसपोर्ट के ट्रेवल टिप्स

सिंगापुर ट्रांसपोर्ट के ट्रेवल टिप्स

सिंगापुर है जाना तो याद रखना ट्रेवल गुरु की कुछ टिप्स और ट्रिक्स जो आपके इस सफर को सुहाना और यादगार बनाने में आपकी मदद करेंगी। सिंगापूर में देखने और घूमने को इतना कुछ है कि आपकी जेब हो जाएगी खाली पर फिर भी रह जाएगी देखने को जगह बाकी।बात बैठना मत टैक्सी में जब तक हो न जाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का टाइम अप। ये बात समझ आई मुझको थोड़े दिन बाद जब जेब हलकी होने लगी मेरी बिना किसी बात।ट्रिक्स और टिप्स की बात ही निराली है!

सिंगापुर – मनमौजी देश में कैसा हो वेश

सिंगापुर – मनमौजी देश में कैसा हो वेश

⁠⁠⁠वैसे तो सिंगापूर मनमौजियों का देश है और आप कुछ भी पहन सकते हैं पर फिर भी, याद रखें कि कोई मुड़कर तभी देखेगा आपको अगर आप लगेंगे हॉट और हैपनिंग। सिंगापूर में ज़्यादातर रहती है गर्मी तो रख लेना कपड़े गर्मी थोड़े कॉटन और थोड़े फैशन के हिसाब से। करने को है बहुत कुछ इस छोटे से देश में, इसलिए ले जानी होंगी ड्रेसेस आपको उसी के हिसाब से। जब जाना हो गार्डन्स बाए द बे तो पहना कोई खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस जो मिल जाए वहाँ की खूबसूरती के रंग में।

सिंगापुर में रहना कितना आसान

सिंगापुर में रहना कितना आसान

सिंगापुर है टूरिस्ट डेस्टिनेशन और शायद इसलिए यहाँ के होटलों का है क्या ही कहना। खूबसूरत इमारतें, बढ़िया सेवा और साफ सुथरा है यहाँ पर रहना। आपकी हर ज़रूरत का ख्याल रखा गया है यहाँ। इसलिए, अपने बजट को रखें ध्यान में और कर लीजिए बुक कोई भी होटल, आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।अब तो मेरा दिल भी वहाँ दुबारा जाने को कर रहा है। बुक कर लीजिए टाइम पर, कहीं बजट से पार न हो जाए।

सेंटोसा आइलैंड - सिंगापुर का द्वीप 

सेंटोसा आइलैंड - सिंगापुर का द्वीप 

सिंगापुर, जहाँ है सब कुछ एक दम मेरे सपनों जैसा। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहें हैं मनुष्य की सोच की असीम शक्ति से बने एक आइलैंड की जिसे कहते हैं सेंटोसा आइलैंड या फिर कहें की है ये ड्रीम आइलैंड। यह सिंगापुर के मुख्य द्वीप के दक्षिणी तट पर स्थित है।अगर है आपको प्यार मछलियों से और मिलना चाहते हैं डोफिन्स को करीब से तो यहाँ जाना न भूलें। डॉल्फिन आइलैंड आपको कई प्रकार के कार्यक्रम प्रदान करता है और हो सकता है

सिंगापुर – सपनों की जानीमानी नगरी

सिंगापुर – सपनों की जानीमानी नगरी

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, खूबसूरत, साफ, उत्कृष्ट और अविस्मरणीय देश सिंगापुर की। कहने को सिर्फ 780 किलोमीटर वर्ग में फैला ये देश, दुनिया भर से सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। आखिर क्यों ना हो, यहाँ आपको मिलता है, हर उम्र और देश के लोगों के लिए कुछ खास और अपना सा अहसास। यहाँ चाइना टाउन भी है और लिटिल इंडिया भी। यहाँ आपको हर धर्म के लोग मिलेंगे मगर धर्म नहीं अपने कर्म से पहचाने जाएंगे।