
बिताने हों कुछ मस्ती और मदहोशी के पल तो निकल चलें हमारे साथ गिली आइलैंड के सफर पर। गिली आइलैंड्स को दक्षिण एशिया की खूबसूरत हॉलिडे डेस्टिनेशंस में से एक माना जाता है। गिली तीन आइलैंड्स का समूह है जहाँ आपको दुनिया के हर रंग का आनंद मिलेगा। इसीलिए तो ये दक्षिण एशिया की ‘पैराडाइस’ कहलाते हैं। इतनी प्रसिद्धि के बावजूद भी ये आरामदायक और शांत वातावरण को संरक्षित करते हैं। हमारी माने तो बाली का ट्रिप इन आइलैंड्स को देखे बिना तो कभी पूरा हो ही नहीं सकता। तो चलो जानते हैं इनके बारे में, कुछ और…
गिलीस बाली के ठीक बगल में, लोम्बोक के कुछ ही दूर तीन छोटे द्वीपों का समूह है:
गिली मेनो
बिताने हों कुछ मीठे पल अपने जीवन साथी के संग तो गिली मेनो से अच्छी भला होगी कौन सी और जगह। गिली मेनो इन तीनो आइलैंड्स में से सबसे छोटा और सबसे शांत है। यदि हो समय कम और है आपको शान्ति और ख़ूबसूरती से प्यार तो यही है आपके लिए सही चॉइस। इस आइलैंड पर बहुत ही कम लोग हैं, कम शोर है और कहा जाता है कि यह हनीमून के लिए एकदम सही जगह है। ये है ‘हनीमूनर्स का पैराडाइस’।
गिली ट्रावांगन
है पार्टी करने का शौक और है मस्ती में रहना तो पहुँच जाना यहाँ क्योंकि पार्टी करने वालों का है सबसे बड़ा अड्डा यहाँ। गिली ट्रावांगन को गिली टी के नाम से भी जाना जाता है। यह द्वीप तीनों द्वीपों में सबसे बड़ा है और रहती है पर्यटकों की भीड़, हमेशा यहाँ। अरे! क्यों ना हो? पार्टी तो सबको पसंद होती है ना। मदमस्त कर देने वाला यह छोटा सा द्वीप की आप पैदल परिक्रमा कर सकते हैं और वह भी केवल दो घंटो में। यहाँ कोई मोटर गाडी नहीं है क्योंकि यहाँ के लोग इसकी ख़ूबसूरती को नहीं करना चाहते हैं ख़राब। जब यहाँ पहुँच जाएँ तो ले लेना एक घोडा गाड़ी अपने होटल के लिए और फिर कर लेना इस आइलैंड की सैर पैदल या फिर साइकल पर। हमारी सलाह मानें तो दिन में करना जम कर आराम और रात में करना पार्टी ज़बरदस्त। हर जगह आपको गानों और मदहोशी का मिलेगा माहौल। आज भी रौंगटे खड़े हो जाते हैं मेरे, करके उस सफर को याद।
गिली एयर
आखरी लेकिन किसी से कम नहीं है, गिली एयर, और जो है हमारा पसंदीदा भी! जब लेना हो दोनों द्वीपों का मज़ा एक में, तो यही है आपके लिए राइट चॉइस। यहाँ आपको मिलेंगी कुछ ख़ास बार और रेस्टोरेंट, और उनमे होने वाली जबरदस्त पार्टियाँ। लेकिन सबसे अच्छी बात है ये कि यहाँ पर्यटकों की भीड़ होगी कम। तो है ना ज़बरदस्त मिश्रण। ये छोटा सा द्वीप समेटे हुए है अपने आप में शान्ति और मस्ती का माहौल।
क्यों हैं ये गिली आइलैंड्स इतने ख़ास?
गिली तीन छोटे द्वीपों का समूह है, पर फिर भी है हर यात्री के लिए ख़ास है। तो आइए जानते हैं कि क्यों हैं ये इतने ख़ास? समुन्दर का बिलकुल साफ़ और नीला पानी, खाना एक दम ताज़ा और हट कर और कोई मोटर वाहन नहीं है यहाँ। ये सब बनाते हैं इसे जनत के समान। साफ़, सुन्दर और बिना किसी प्रदूषण के यहाँ मिलता है प्रकृति और पार्टी का संगम। और सबसे मज़े की बात तो यह है कि गिली में किसी भी चीज़ की कोई रोक टोक नहीं है। हर कोई जो चाहता है वही करता है और कोई किसी को जज नहीं करता है यहाँ।
सलाह के कुछ शब्द
क्यों पहुँच गए ना एक अलग ही दुनिया में आप? जहाँ हो बस एक छोटा सा आशियाना अपने साथी के संग, वोही तो है असली जन्नत, और क्या! अरे निकल पड़ें क्या अभी से इस सुनहरे सफर पर। यहाँ आप बाली से क्रूज़ के ज़रिए पहुँच सकते हैं और आपको पहले से बोट की कोई बुकिंग कराने की आवश्यकता नहीं है। यहाँ पहुँचना बहुत ही आसान है। मगर अपना होटल बुक करना ना भूलें, क्यूंकि एक अच्छा होटल ही हमें दिल को लुभाने और आराम का एहसास दिलाता है। हम ठहरे थे गिली ट्रावांगन के स्केलीवेग्स नामक होटल में, जो हार्बर के बहुत पास था और हम बिना किसी गाड़ी के चल कर ही पहुँच गए थे वहाँ। और एक ज़रूरी बात यहाँ हो सके तो रमज़ान के महीने में मत जाना क्योंकि उस समय यहाँ पार्टियाँ बहुत कम होती हैं। यहाँ के सब लोकल लोग मुसलमान हैं और रमज़ान के समय सब फ़ास्ट रखते हैं।
बस अब ना करें इन्तेज़ार, करलें टिकट बुक और भरें उड़ान सीधा बाली के आलिशान सफ़र की…
दिलकश माहौल से परिपूर्ण हैं,
पार्टी से सजी, यहाँ की शामें हैं,
अगर खुशियों भरे पल की तलाश है,
तो गिली आपके लिए कुछ खास है.