उबुद : बाली की जान और शान 

याद आते हैं वो पल जो बिताए हमने उन खूबसूरत फ़िज़ाओं में अपने परिवार के संग। याद आती हैं वो शामें जब लिए हमने ठंडी हवाओं के मज़े बेहतरीन कॉफ़ी के संग। कहने वालों ने शायद सही ही कहा है कि ‘उबुद’ बाली की आत्मा है। जी हाँ हम बात कर हैं बाली की जान और मान ‘उबुद’ की। उबुद बाली के ऊपरी भाग में स्थित है और अपने ट्रेडिशनल क्राफ्ट और नृत्यों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहाँ चारों और खूबसूरत जंगल और चावल के खेत हैं। स्टेप फार्मिंग यहाँ की खास है और इन सब के बीच हैं बहुत से मन तृप्त और शांति प्रदान करते मंदिर और तीर्थ स्थल।  

क्यों बस्ती है यहाँ बाली की जान?

बाली की संस्कृति से भरपूर उबुद हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। यह वो जगह है जहाँ जा कर आप कई दिन तक चैन और सुकून का समय व्यतीत कर सकते हैं। यहाँ की हवाएँ और ख़ूबसूरती किसी को भी मदहोश कर सकती है। यहाँ आप पाएँगे बाली के लोगों की असल पहचान। 

कैसे पहुँचे यहाँ?

हलचल भरे दक्षिण बाली से लगभग एक घंटे की ड्राइव पर है, हरी-भरी पहाड़ियों से घिरी धरती पर यह जनत। यहाँ पहुँचना बहुत ही आसान है। आप यहाँ सीधे देनपासर हवाईअड्डे से टैक्सी लेकर पहुँच सकते हैं या फिर कुछ दिन कूटा या सेमनियाक में बीच का ले मज़ा यहाँ आ सकते हैं। यहाँ के ज़्यादातर रिसॉर्ट्स एयरपोर्ट से पिकअप फैसिलिटी देते हैं। यदि आप हैं एक बजट ट्रिप पर तो आप कुरा-कुरा बस या पेरामा शटल बस जैसी सार्वजनिक शटल बसें लेकर भी आसानी से यहाँ पहुँच सकते हैं।

क्या है ख़ास उबुद में? 

कहाँ से शुरू करूँ? 

उबुद खूबसूरत मनमुग्द करने वाले नजारों के साथ साथ और बहुत कुछ देखने लायक पर्यटक स्थानों से भरा हुआ है। यह मंदिरों, पारंपरिक बाजारों, सुंदर चावल के खेतों, जीवंत त्योहारों, विविध समुदायों और स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों का एक अनुरूप मिश्रण है। यहाँ बन्दरों के साथ भी कर सकते हैं दोस्ती, मगर ध्यान से, फिर ना कहना बताया नहीं। यहाँ के आलिशान रेस्ट्रॉन्ट और वहाँ के स्वादिष्ट व्यंजनों की तो बात ही निराली है। उबुद कहलाता है बाली का कला केंद्र और है यह बेहतरीन चाँदी के जौहरियों, स्टोन कारवर्स और पेंटर्स का घर। 

अरे हाँ! मत भूलना यहाँ के पैलेस को देखना। पर याद रखना वह केवल सुबह नौ बजे से लेकर शाम को छह बजे तक ही खुला होता है। अगर हैं आप कॉफ़ी के शौक़ीन तो ज़रूर जाएगा कॉफ़ी प्लांटेशन देखने और मत भूलना करना टेस्ट अलग-अलग फ्लेवरस की कॉफ़ी वहाँ। मैंने आपको बताया कया? भूल ही गया, बाली स्विंग और चिड़िया के घोंसले की सवारी करने के बारे में बताना। इनकी सवारी करना ज़रूर विशाल स्विंग मानो आकाश की सैर करवाते हैं। शायद ही देखें होंगे आपने इतने विशाल झूले। 

तस्वीरें जो यादगार बनें 

उबुद तो जैसे तस्वीरें लेने के लिए बना है।  हनीमून पर जायें तो याद रहे यहाँ के गार्डन में हैं बहुत सी रोमांटिक तस्वीरें खिंचवाने का मिलेगा मौका। अखिर तस्वीरें कुछ यादगार लम्हों को संजोने का ही तो एक माध्यम है।

हम्म…. तो पड़ गए ना सोच में! बाली है ही ऐसा जो देता है एक साथ सब चीज़ों का मज़ा। करनी हो मस्ती, पार्टी और फिर लेना हो चैन का मज़ा तो भला इस से बेहतर कौन सी होगी जगह?
 

पहाड़ों की गोद में, ठंडी हवाओं के संग, 
झूमता समा, और बस, महबूब के हों रंग।

image widget

मदहोशी के कुछ पल गिली आइलैंड पर 

मदहोशी के कुछ पल गिली आइलैंड पर 

बिताने हों कुछ मस्ती और मदहोशी के पल तो निकल चलें हमारे साथ गिली आइलैंड के सफर पर। गिली आइलैंड्स को दक्षिण एशिया की खूबसूरत हॉलिडे डेस्टिनेशंस में से एक माना जाता है। गिली तीन आइलैंड्स का समूह है जहाँ आपको दुनिया के हर रंग का आनंद मिलेगा।और एक ज़रूरी बात यहाँ हो सके तो रमज़ान के महीने में मत जाना क्योंकि उस समय यहाँ पार्टियाँ बहुत कम होती हैं। यहाँ के सब लोकल लोग मुसलमान हैं और रमज़ान के समय सब फ़ास्ट रखते हैं।

लेम्बोंगन – बाली का खूबसूरत आइलैंड

लेम्बोंगन – बाली का खूबसूरत आइलैंड

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, नूसा लेम्बोंगन की। एक ऐसा आइलैंड जिसमें खुशियों की सौगातें सजी हुई हैं। अगर शौक है आपको खूबसूरत बीच का, तो यहाँ तो मानो खजाने हैं आपके लिए। इस अद्भुत द्वीप में अविश्वसनीय समुद्र तटों की एक विस्तृत श्रृंखला है जो कर रही है आपका इंतज़ार। नरम, सफेद रेत, मचलती चट्टानें, शांत फ़िरोजी पानी और एक उन्मुक्त सर्फ ब्रेक के बारे में सोचें।

बाली – उड़ के जाएँ और रहें शान से

बाली – उड़ के जाएँ और रहें शान से

बाली के द्वीपों और समुंदरी तटों की बात ही निराली है तो फिर इनको देखने के लिए इंतज़ार क्यों? बजट फ्लाईट से जाएँ, या सीधे पहुँचे आप यहाँ। बात सिर्फ इतनी सी है कि सीधी फ्लाइट पड़ती है महंगी और समय की ना हो चिंता तो सस्ती भी मिल सकती है फ्लाइट यहाँ की।बाली में देखने को बहुत है, और चौदह दिन भी हमारे लिए कम पड़े। तो आप सोच लीजिए। आपको क्या छोड़ना है और किस का लेना है मज़ा यहाँ।बिलकुल, आखिर ज्यादा दिन बिताने हों, तो कहीं तो खर्चा बचाना पड़ेगा।

मस्ती और मज़े की नगरी बाली 

मस्ती और मज़े की नगरी बाली 

नीला समंदर, सफ़ेद रेत और उस पर नाचती पानी की तेज़ लहरें को देख, भला कोई खुद को कैसे रोके। आपने भी अगर लेना हो, कुछ ऐसा ही सपनों की नगरी का मज़ा, तो चलिए मेरे साथ मेरी मनपसंद हॉलिडे डेस्टिनेशन पर...बाली अद्वितीय है, बाली बेजोड़ है बाली जैसी जगह इस दुनिया में और कोई नहीं है। संस्कृति, लोगों, प्रकृति, गतिविधियों, मौसम, पाक प्रसन्नता, नाइटलाइफ़ और सुंदर आवास का जादुई मिश्रण!

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

कपड़ों की आपकी चॉइस तय करती है आपका व्यक्तित्व। वो कहते है ना कि सुनो सबकी पर करो मन की। हम तो करते हैं इस पर घना विशवास और होते हैं तैयार अपने तरीके के साथ। पर कभी-कभी समाज के हिसाब से भी चलना पड़ता हैजा रहें हैं मिट्टी के प्रदेश तो होने चाहिए रंग मिट्टी से जैसे सफेद, बेज, ग्रे, टेराकोटा, भूरा आदि। बहुत लोग आपको काले रंग के कपड़ों पहनने की देंगे सलाह ताकि ज़्यादा गंदे न हों आपके कपड़े वहाँ।

जैसलमेर में क्या है करना सबसे ज़रूरी 

जैसलमेर में क्या है करना सबसे ज़रूरी 

जैसलमेर में खुशियाँ अपार ,क्या पहुँच गए आप जैसलमेर में? क्या कहाँ, हाँ…पर करोगे क्या वहाँ? घबराएँ मत। हम हैं ना, बताते हैं आपको खुशगवार लम्हों को जैसलमेर में जीने के साधन। राजस्थान के राजाओं की सवारी जिसे युद्ध में आज भी उपयोग करती है भारतीय सेना और बीएसएफ। लेना नहीं चाहेंगे, रेगिस्तान के इस जहाज का मज़ा। रेतीली पहाडियों पर ऊंट पर बैठ घूमने का मज़ा ही अलग है। भूलिएगा नहीं!