सेंटोसा आइलैंड - सिंगापुर का द्वीप 

Islands of Singapore

कितने सपने देखे थे हमने, घूमूँगे दुनिया सारी,
पर लगता है जैसे सिंगापुर ने समा ली है खुद में दुनिया सारी। 

सिंगापुर, जहाँ है सब कुछ एक दम मेरे सपनों जैसा। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहें हैं मनुष्य की सोच की असीम शक्ति से बने एक आइलैंड की जिसे कहते हैं सेंटोसा आइलैंड या फिर कहें की है ये ड्रीम आइलैंड। यह सिंगापुर के मुख्य द्वीप के दक्षिणी तट पर स्थित है। यह केवल 47 साल पहले ही खोला गया है और यहाँ की हर चीज़ पर्यटकों को रुझाने के लिए बनाई गई है। सेंटोसा एक थीम पर आधारित पर्यटक आकर्षण है। यह द्वीप एक 964 एकड़ में फैला मनोरंजक गहना है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते हुए एक सितारे की तरंह चमकता है। कुछ समय पहले सेंटोसा एक मछली पकड़ने वाला गाँव हुआ करता था जो ब्रिटिश सैन्य अड्ड़ा बन गया था और फिर 1972 में यह द्वीप रिसोर्ट में तब्दील हो गया और आज की तारीख में सिंगापूर घूमने वालों के लिए एक मस्ट गो डेस्टिनेशन है। तो याद रखें की जब भी करें प्लान सिंगापूर का ट्रिप तो ज़रूर रखें दो दिन केवल सेंटोसा के लिए। मगर, अब आप सोच रहे होंगे की आप करेंगे क्या वहाँ दो दिन? तो आइए जाने कि कितना कुछ है इस छोटे से आइलैंड पर मस्ती भरे दिन और शामें गुज़ारने के लिए। 

यूनिवर्सल स्टूडियो

Universal studio Singapore

मुझे यकीन है की इसके बारे में तो सुना ही होगा आपने। जीना हो अपने बचपन की सपनो की नगरी में तो भूलना नहीं जाना है आपको यूनिवर्सल स्टूडियो में। रोमांच और खतरों से भरा ये स्टूडियो हर किसी का मन मोह लेता है। हों आप परिवार के संग या हो दोस्तों का साथ यह जगह सब को कर लेती है मनमुगध। यहाँ बहुत सारी हैं राइड्स और थिएटर्स जो देते हैं आपको दुनिया की हर चीज़ का मज़ा। यदि हो पसंद आपको खतरे उठाना तो कर लेना यहाँ नाइट्रो की सवारी और अगर लेना हो अंतरिक्ष का आनंद तो चले जाना इनकी स्पेस शटल पर बैठ करने अंतरिक्ष की सैर। पूरा दिन कैसे बीत जाएगा आपको पता ही नहीं चलेगा क्योंकि समय है कम और करने को है चीज़े अनंत। याद रखना समय से थोड़ा पहले ही जाना पहुँच, ताकि आपका एक मिनट भी ज़ाया न हो। पर फिर भी एक बार में मन नहीं भरता इस सपनो की नगरी से। मेरी एक सलाह याद रखना, धूप के समय ले लेना सब थिएटर्स का मज़ा और फिर सूरज ढलते ही कर लेना सब झूलों पर ऐश। तो सोच क्या रहें हैं करवा लीजिए इसकी भी टिकट ऑनलाइन बुक। 

सी अक्वेरियम सिंगापूर

Sea acverium

सेंटोसा का दूसरा बड़ा आकर्षण है ये मछलियों को देखने का अक्वेरियम। यहाँ बहुत ही अद्भुद और अलग-अलग प्रकार की मछलियों को बहुत ख़ूबसूरती से सजाया गया है। जो देगा आपको सी लाइफ को देखना का मज़ा एक ही जगह पर वो भी सिंगापूर की गर्मी में ऐ सी के साथ। आप इसकी भी टिकट पहले ही बुक करवा सकते हैं। पहले से बुक करने पर मिलती है आपको कुछ छूट। 

स्काई राइड सिंगापूर

Sky ride in Singapore

यह राइड है एक और मज़ेदार चीज़ सेंटोसा में करने वाली, जिसमे आपको ले जाएंगे एक हिल टॉप पर बिठा एक केबल कार पर और फिर आप निचे आएँगे करते हुए अपनी गाडी की सवारी जो होगी गो कार्टिंग स्टाइल में। यह सवारी युवकों और बच्चों को करती है अपनी और बहुत आकर्षित। बस याद रखें की यह बंद रहता है मंगलवार और बुधवार को। तो करना प्लान इसके ही हिसाब से। 

एडवेंचर कोव वाटरपार्क

Adventure cove waterpark

करना हो सिंगापुर में रोमांचकारी जल रोमांच का अनुभव तो यही है आपके लिए सही चॉइस। यह पार्क एशिया के पहले हाइड्रो-मैग्नेटिक कोस्टर के लिए प्रमुख रूप से जाना जाता है, यह थीम पार्क एक्वैरियम में विविध समुद्री जीवन की यात्रा, ड्यूलिंग रेसर, ब्लूवाटर बे और एडवेंचर रिवर जैसी चुनौतीपूर्ण गतिविधियों का मज़ा एक ही साथ देता है। 

डॉल्फिन आइलैंड

Dolphin island

अगर है आपको प्यार मछलियों से और मिलना चाहते हैं डोफिन्स को करीब से तो यहाँ जाना न भूलें। डॉल्फिन आइलैंड आपको कई प्रकार के कार्यक्रम प्रदान करता है और हो सकता है कि आपको उनसे करीब से मिलने का अवसर भी मिले। यहाँ मिलेगा आपको डॉल्फिन से बातचीत करने और उनको करीब से जानने का मौका।

आई फ्लाई सिंगापूर 

Eye flide Singapore

यदि है आपको हवा से बाते करने का शौक है तो यह एडवेंचर स्पोर्ट आपके लिए ही बना है। दुनिया की सबसे बड़ी इनडोर स्काईडाइविंग विंड टनल,आई फ्लाई सिंगापुर में जमीन से 56.4 फीट ऊपर उड़ने के, एक मन लुभाने वाले अनुभव के लिए हो जाएं तैयार। यहाँ आपको 12,000 फीट से 3,000 फीट की ऊंचाई तक गिरने के रोमांच का भी अनुभव मिलता है। उड़ान के दौरान दक्षिण चीन सागर और सिलोसो बीच के आश्चर्यजनक दृश्यों का भी लुफ्त उठाएंगे आप। हम तो आज तक न भूल पाए उस नज़ारे को जो आज भी हमारे रौंगटे खड़े कर देता है।

पलावन बीच

Plawan beach

करके एडवेंचर और मस्ती जब जाएं आप थक, तो अपने आप को शांत करने की सबसे अच्छी जगह है यह बीच। यहाँ मिलेगा आपको सुकून इन शांत लहरों के साथ। यह बीच सेंटोसा आने वाले सब पर्यटकों के लिए खुला है बिना किसी टिकट के, वरना तो मुझे लगता है कि सेंटोसा में सांस लेने के भी लगते हैं पैसे। 

साराँश 

तो सोच क्या रहें हैं ! इतना सब जानने के बाद भी टिकट् बुक नहीं करवाएंगे क्या? तो लग जाएं काम पर और करवा लें अपनी टिकट बुक। फिर पढ़िएगा हमारा अगला ब्लॉग अपने साथ ले जाने वाले सामान के बारे में। अरे! हम तो यह बताना ही भूल गए कि आप सिंगापूर में कहीं भी रह सकते हैं क्योंकि सेंटोसा आना है बहुत आसान। आप यहाँ ट्रैन और बस से भी आ सकते हैं। 

सिंगापुर – सपनों की जानीमानी नगरी

सिंगापुर – सपनों की जानीमानी नगरी

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, खूबसूरत, साफ, उत्कृष्ट और अविस्मरणीय देश सिंगापुर की। कहने को सिर्फ 780 किलोमीटर वर्ग में फैला ये देश, दुनिया भर से सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। आखिर क्यों ना हो, यहाँ आपको मिलता है, हर उम्र और देश के लोगों के लिए कुछ खास और अपना सा अहसास। यहाँ चाइना टाउन भी है और लिटिल इंडिया भी। यहाँ आपको हर धर्म के लोग मिलेंगे मगर धर्म नहीं अपने कर्म से पहचाने जाएंगे।

पेरिस – इश्क और मोहोब्त का सफ़र

पेरिस – इश्क और मोहोब्त का सफ़र

जब आप प्यार में हों या प्यार में रहना चाहते हैं तो पेरिस से बेहतर और कोई शहर नहीं। चाहे ठंड हो या गर्मी, दिन हो या रात, बरसात हो या धूप, पेरिस अविश्वसनीय रूप से रोमांटिक है और इसे अकेले नहीं बल्कि किसी खास के साथ साझा किया जाना चाहिए।यदि हो रही है हनीमून की तैयारी, तो क्यों ना पेरिस से करें अपने प्यार भरे सफ़र की शुरुआत। जाना हो फैमिली ट्रिप पर या फिर दोस्तों संग मस्ती का हो प्लान, पेरिस हो सकता है आपके छुट्टियों का वो कभी न भूलने वाला स्थान।

स्पेन - आइये खोजे रहने की जगह

स्पेन - आइये खोजे रहने की जगह

वैसे तो स्पेन के हर शहर की अपनी ही एक खासियत है। स्पेन में, कहीं है रेगिस्तान की सफारी, तो कहीं शहरों की ऊंची लंबी इमारतें, कहीं बीच की हवाएं, और कहीं पहाड़ों की बर्फीली फिजाएं। आप को हर किस्म का वातावरण यहाँ मिलेगा। मगर, दो खास डेस्टिनेशंस हैं, जिनकी यहाँ हम बात करेंगे। समुंदरी आइलैंड का बादशाह – इबिसा

स्पेन -व्यंजन और शानदार रेस्टोरेंट

स्पेन -व्यंजन और शानदार रेस्टोरेंट

यह कहना मुश्किल है कि इंसान खाने के लिए जीता है, या जीने के लिए खाता है। मगर, एक बात जो सच है और हर घूमने वाला इस बात को मानेगा भी, कि जब हम घूमने के लिए किसी जगह के बारे में सर्च करते हैं, तो सबसे पहले उस जगह के खास और मजेदार खाने के बारे में सोचते हैं। स्पेन की बात हो तो पेला वैलेंसियाना, डिश का नाम सबसे ऊपर आता है। इतनी खास है स्पैनिश लोगों को यह डिश कि उन्होंने इसे अपनी नेशनल डिश बना दिया है।