लेम्बोंगन – बाली का खूबसूरत आइलैंड

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, नूसा लेम्बोंगन की। एक ऐसा आइलैंड जिसमें खुशियों की सौगातें सजी हुई हैं। अगर शौक है आपको खूबसूरत बीच का, तो यहाँ तो मानो खजाने हैं आपके लिए।

यैलो ब्रिज

Yellow bridge bali

सिनिंगन और लेम्बोंगन आइलैंड को जोड़ता यह ब्रिज, ना केवल खूबसूरती का परिवेश है, बल्कि यह दो खूबसूरत और आकर्षक द्वीपों से आपको मिलाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस पर स्कूटर या मोटरसाइकिल ही चलती है, जिसे आप किराए पर लेकर घूम सकते हैं, मदमस्त हो इन दोनों द्वीपों के बीच।

ड्रीम बीच

Dream beach bali

जैसा नाम वैसा ही खूबसूरत है यह बीच। छोटा मगर मन को लुभाने वाला। हमारा तो अधिकतर समय यहीं निकला। यहाँ की लहरे तो उफ्फान पर रहती हैं। इस जगह को तो मैं कभी भूल ही नहीं सकता। क्या अदभुत नज़ारा था। और सोने पर सुहागा थी यहाँ की ड्रीम बीच हट्स, जो रहने के लिए एक अच्छा रिजॉर्ट है। यहाँ खाना तो मानों जैसे बरसों तक आपकी ज़ुबान पर असर छोड़ जाता हो। 

डेविल्स टीयर्स

Devils tears bali

इस खूबसूरत प्राकृतिक आश्चर्य को देखने तो आपको जाना है ज़रूर। लहरों का चट्टानों से टकराना, एक अद्भुत ध्वनि बनाता है, जो आपके मन को आनंदित करती है। यहाँ आप दोपहर में जाएँ क्योंकि उस समय सूरज साफ पानी के जीवंत नीले रंग को सामने लाता है और एक देखने लायक नज़ारा बनाता है।

ब्लू लगून

Blue lagoon bali

 नूसा सेनिंगन में ब्लू लगून पूरे इंडोनेशिया में सबसे खूबसूरत नीले पानी को खुद में समेटे हुए है। खूबसूरत, अदभुत, दिलकश, हसीन, मनमोहक...जितने शब्द इस्तमाल करूँ इसको बयान करने के लिए कम ही होंगे। आपके प्यार का हो साथ, बाहों में बाहें हो, और उसमें घुलता और गुदगुदाता बैकग्राउंड में इसका नीला रंग हो। बस आप यही चाहेंगे की किसी तरह समय यहीं थम जाए। कर सकते हैं यहाँ आप, क्लिफ-जंपिंग, एक एडवेंचर जो रहेगा आपको सदा ही याद।

और क्या है खास यहाँ

दिखने को छोटे से हैं यह आइलैंड, मगर खूबसूरती का खज़ाना है यहाँ। हर बीच की अपनी एक कहानी है, और अपने ही नज़ारे हैं। आपके पास अगर समय हो तो, सीक्रेट बीच, मशरूम बे बीच, क्रिस्टल बे, सनसेट पॉइंट, पंटाई पासिर पुतिः, जुंगुटबाटू बीच पर जा सकते हैं। और अगर हिस्ट्री से करते हैं प्यार, तो देखें यहाँ के गाला–गाला अंडरग्राउंड हाउस, जो आपको यहाँ के अतीत की सैर करवाएँगे।

एडवेंचर स्पोर्ट्स

Bali adventures sports

इंडोनेशिया के आइलैंड हों और एडवेंचर स्पोर्ट्स ना हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सबसे खतरनाक मगर आनंदित करने वाला स्पोर्ट है, क्लिफ जंपिंग। सोचिए 10 मीटर की ऊँची चट्टानों के उपर से आप कूदेंगे सीधे समुंद्र की गहराइयों में। याद बस इतना रखना, इसे बिना एक्सपर्ट के ट्राई ना करना। साथ ही यहाँ सर्फिंग, स्नोर्कल, स्कूबा डाइव का भी मज़ा ले सकते हैं आप।

लेम्बोन्गन मैंगरूव बोट टूर

Nusa Lembongan mangroove tour

नूसा लेम्बोंगन की एक खास आकर्षक जगह है, मैंगरूव फारेस्ट, जहाँ आप एक छोटी नाव या पैडल बोट पर घूमने का आनंद ले सकते हैं। एकांत वातावरण में शान्त और साफ पानी में, अपने प्रेमी के साथ गुज़रे पल, किसको अच्छे नहीं लगते। क्यों, सोच रहे हैं ना, हम अभी उधर क्यों नहीं? सच में एक बेहतरीन सफ़र रहेगा लेम्बोंगन और सेनिंगन का।

चलिए फिर लेम्बोंगन की ओर

इस अद्भुत द्वीप में अविश्वसनीय समुद्र तटों की एक विस्तृत श्रृंखला है जो कर रही है आपका इंतज़ार। नरम, सफेद रेत, मचलती चट्टानें, शांत फ़िरोजी पानी और एक उन्मुक्त सर्फ ब्रेक के बारे में सोचें। आप यहाँ सर्फ कर सकते हैं, पैडलबोर्ड पर खड़े हो सकते हैं, तैर सकते हैं, स्नोर्कल, स्कूबा डाइव कर सकते हैं या हाथ में कॉकटेल लेकर समंदरी तटों पर छाया में बस लेट सकते हैं। हर सूर्य प्रेमी के लिए खास है यहाँ के समुंदरी तट। 

तो चलो फिर इस सपनों की दुनिया की ओर…

अरे! आपको बताना तो भूल ही गए कि हम रहे थे बुकिट आंका नाम के एक छोटे से रिसोर्ट में जिसमे थे बहुत ही प्यारे और छोटे से कॉटेज। वाह! क्या व्यू था पहाड़ों का हमारे कॉटेज से। एक सलह देते हैं आपको। आप अपने रहने की जगह वहाँ जाकर भी ढूँढ सकते हैं। 
चलिए फिर मिलते हैं लेम्बोंगन में........ 

मदहोशी के कुछ पल गिली आइलैंड पर 

मदहोशी के कुछ पल गिली आइलैंड पर 

बिताने हों कुछ मस्ती और मदहोशी के पल तो निकल चलें हमारे साथ गिली आइलैंड के सफर पर। गिली आइलैंड्स को दक्षिण एशिया की खूबसूरत हॉलिडे डेस्टिनेशंस में से एक माना जाता है। गिली तीन आइलैंड्स का समूह है जहाँ आपको दुनिया के हर रंग का आनंद मिलेगा।और एक ज़रूरी बात यहाँ हो सके तो रमज़ान के महीने में मत जाना क्योंकि उस समय यहाँ पार्टियाँ बहुत कम होती हैं। यहाँ के सब लोकल लोग मुसलमान हैं और रमज़ान के समय सब फ़ास्ट रखते हैं।

उबुद : बाली की जान और शान 

उबुद : बाली की जान और शान 

याद आते हैं वो पल जो बिताए हमने उन खूबसूरत फ़िज़ाओं में अपने परिवार के संग। याद आती हैं वो शामें जब लिए हमने ठंडी हवाओं के मज़े बेहतरीन कॉफ़ी के संग। कहने वालों ने शायद सही ही कहा है कि ‘उबुद’ बाली की आत्मा हैहम्म…. तो पड़ गए ना सोच में! बाली है ही ऐसा जो देता है एक साथ सब चीज़ों का मज़ा। करनी हो मस्ती, पार्टी और फिर लेना हो चैन का मज़ा तो भला इस से बेहतर कौन सी होगी जगह?

बाली – उड़ के जाएँ और रहें शान से

बाली – उड़ के जाएँ और रहें शान से

बाली के द्वीपों और समुंदरी तटों की बात ही निराली है तो फिर इनको देखने के लिए इंतज़ार क्यों? बजट फ्लाईट से जाएँ, या सीधे पहुँचे आप यहाँ। बात सिर्फ इतनी सी है कि सीधी फ्लाइट पड़ती है महंगी और समय की ना हो चिंता तो सस्ती भी मिल सकती है फ्लाइट यहाँ की।बाली में देखने को बहुत है, और चौदह दिन भी हमारे लिए कम पड़े। तो आप सोच लीजिए। आपको क्या छोड़ना है और किस का लेना है मज़ा यहाँ।बिलकुल, आखिर ज्यादा दिन बिताने हों, तो कहीं तो खर्चा बचाना पड़ेगा।

मस्ती और मज़े की नगरी बाली 

मस्ती और मज़े की नगरी बाली 

नीला समंदर, सफ़ेद रेत और उस पर नाचती पानी की तेज़ लहरें को देख, भला कोई खुद को कैसे रोके। आपने भी अगर लेना हो, कुछ ऐसा ही सपनों की नगरी का मज़ा, तो चलिए मेरे साथ मेरी मनपसंद हॉलिडे डेस्टिनेशन पर...बाली अद्वितीय है, बाली बेजोड़ है बाली जैसी जगह इस दुनिया में और कोई नहीं है। संस्कृति, लोगों, प्रकृति, गतिविधियों, मौसम, पाक प्रसन्नता, नाइटलाइफ़ और सुंदर आवास का जादुई मिश्रण!

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

कपड़ों की आपकी चॉइस तय करती है आपका व्यक्तित्व। वो कहते है ना कि सुनो सबकी पर करो मन की। हम तो करते हैं इस पर घना विशवास और होते हैं तैयार अपने तरीके के साथ। पर कभी-कभी समाज के हिसाब से भी चलना पड़ता हैजा रहें हैं मिट्टी के प्रदेश तो होने चाहिए रंग मिट्टी से जैसे सफेद, बेज, ग्रे, टेराकोटा, भूरा आदि। बहुत लोग आपको काले रंग के कपड़ों पहनने की देंगे सलाह ताकि ज़्यादा गंदे न हों आपके कपड़े वहाँ।

जैसलमेर में क्या है करना सबसे ज़रूरी 

जैसलमेर में क्या है करना सबसे ज़रूरी 

जैसलमेर में खुशियाँ अपार ,क्या पहुँच गए आप जैसलमेर में? क्या कहाँ, हाँ…पर करोगे क्या वहाँ? घबराएँ मत। हम हैं ना, बताते हैं आपको खुशगवार लम्हों को जैसलमेर में जीने के साधन। राजस्थान के राजाओं की सवारी जिसे युद्ध में आज भी उपयोग करती है भारतीय सेना और बीएसएफ। लेना नहीं चाहेंगे, रेगिस्तान के इस जहाज का मज़ा। रेतीली पहाडियों पर ऊंट पर बैठ घूमने का मज़ा ही अलग है। भूलिएगा नहीं!