उदयपुर में रजवाड़ों के शौक देखें या मंदिरों के दर्शन से करें शुरुआत, या फिर हवा में हेलिकाप्टर में घूमें या हॉट एयर बैलून में झूमे। इस मस्ती भरे ट्रिप को बना सकते हैं आप और भी रंगीन, अगर कर लें आप प्लानिंग समय पर, ताकि ना छूटे एक भी एडवेंचर की स्कीम। बिल्कुल सही, हर तरह के डिस्काउंट से लुभाने की करते हैं कोशिश, ये टूर और ट्रैवल वाले, मगर तभी जब हो समय पर बुकिंग।
Best Restaurants in Udaipur

Best Restaurants in Udaipur

जब पहुँच गए हैं हम शानो शौकत की दुनिया में तो कर लेने चाहिए सब अरमान पूरे दिल के। तो चलो करते हैं सैर उदयपुर की और ढूँढ़ते हैं अपनी जुबान और पेट के लिए मस्त खाना। संगरिया - उदयपुर का एक प्रतिष्ठित रूफटॉप रेस्टोरेंट है। यहाँ स्काई बार और स्काई लाउंज दोनों हैं। स्वरूप सागर झील के दृश्य के साथ शहर के बीचो-बीच स्थित है!

Best Hotels in Udaipur near Lake

Best Hotels in Udaipur near Lake

उदयपुर है राजस्थान की शान। यह खूबसूरत झीलों से घिरा हुआ शहर खुद ब खुद पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।जब जा रहें हैं झीलों की करने सैर तो क्यों ना लें इसका भरपूर मज़ा रहकर इनके करीब। जी हाँ, हम बात कर रहें है रहने की झीलों के आस-पास बने बढ़िया होटलों की। तो डालें इन पर एक नज़र। सालों से राजपुताना संस्कृति और भावना के खजाने को संभाले बुलंदियों को छूते इस होटल की तो बात ही अलग है। यहाँ का वास्तुकला और आधुनिक स्पर्श से मिश्रित रूप हर किसा का, लेता है मन मोह!