
जैसलमेर की सबसे ख़ास बात है यहाँ के राजाओं की ठाठ बाठ। ज़रा देखो तो सही इनके महलों जैसे होटल। इनकी सबसे अच्छी बात है इनका सेवा भाव। अतिथि देवो भव: का अहसास तो यहीं मिलता है। होटल के स्टाफ के मुस्कुराते चहरे आपका स्वागत करते हैं। फूल माला, इत्र का छिड़काव और साथ ही देते हैं ये राजस्थान की पगड़ी स्वागत के समय। मानो बस जैसे सबको अपना ही बना लेते हों।
कौनसा होटल है सबसे अच्छा
ये कहना ज़रा मुश्किल होगा। क्योंकि हर होटल की अपनी ही कुछ खास है बात पर बजट भी तो ज़रूरी है ना। मगर आप करो ना तनिक भी चिंता, हम लाएँ है सिर्फ आप के लिए होटलों का यह खास गुलदस्ता। आप तो बस चुन लो अपनी पसंद का जो भी लगे सबसे अच्छा।
होटल सूर्यगढ़

इस पाँच सितारा होटल की कुछ खास है बात। यहाँ का दार्शनिक दृश्य मन को छू लेता है। भव्य महल में बने इस आलीशान होटल की बाहरी बनावट बलुआ पत्थर की है। यह होटल वीरान कुलधरा गाँव और बड़ा बाग मंदिर से केवल कुछ ही दूरी पर है, जिन्हें देखने दूर-दूर से आते हैं लोग। होटल में 24 घंटे खुला रहने वाला कैफ़े और फ़ाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
जैसल्कोट - एक लक्ज़री बुटीक होटल

खूबसूरत डिज़ाइन और अलौकिक अहसासों से कालातीत, आधुनिक सुविधाओं से पहचान है, इस होटल की। यह होटल मॉडर्न डेकोर और जैसलमेर के शाही आख्यान से प्रेरित है, जिसमें हर चीज़ मानो आपको ध्यान में रख कर सजाई गई हो - लक्ज़री बेड की चादरों और पर्दों की चॉइस से लेकर बैठकों और फर्नीचर तक, सब ख़ास है यहाँ। रेगिस्तान के लोक नृत्य की तो अलग ही रूप रेखा दिखाती हैं यहाँ की शामें।
होटल रंग महल
शहर से ना रहना हो दूर और राजसी राज पाठ का हो ख्याल, तो कर लेना इस होटल को याद। पत्थर की राजसी इमारत में मौजूद यह शानदार होटल जैसलमेर किले से केवल 3 किलोमीटर और लोकगीत संग्रहालय से भी केवल चार ही किलोमीटर दूर है। होटल के ख़ास रेस्टोरेंट और बार में बीता सकते हैं शामें यारों के साथ।
वेलकम हेरिटेज मंदिर होटल

होटल नहीं यह सच मुच का महल है। इसके एक हिस्से में आज भी शाही परिवार रेहता है। तो क्या कहते हैं आप, क्यों ना रहें इस महल में और लें कुछ पल राजा रानी के राजसी ठाठ बाठ का मज़ा। कहीं बंदूकें तो कहीं राजाओं की कुर्सियाँ सजी हैं यहाँ। खूबसूरत अंदाज और मखमली सजावट, यहाँ तो हर कमरे में राजाओं की तस्वीरें सजाई गई हैं। मुझसे तो और ना हो रहा इन्तेज़ार, क्या आपसे हो रहा है?
सैरफोर्ट सरोवर पोर्टिको
अंदाज़ है जिसका निराला वो है शहर में बसा। अगर रहना हो बीच शहर में तो यही है आपके लिए राइट चॉइस। इस होटल की सजावट और रंगों का चयन अद्भुत है। हर एक जगह चाहे हों वो कमरे, बार, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल और बाहरी दीवारों की सजावट हर एक खूबी है इस होटल में। ऊपर से स्वादिष्ट खाना और ग़ज़ब की सर्विस। मज़ा आ जाएगा आपको यहाँ।
कहाँ हैं जनाब? कहीं पहुँच तो नहीं गए जैसलमेर हमारे बिना? चलो कोई बात नहीं मिलते हैं हम आपको अगले ब्लॉग में बताने के लिए लज़ीज़ खाने की जगहें वहाँ। तब तक के लिए कर लीजिए हुकुम आप आराम वहाँ।
रजवाड़ों का यह देश निराला,
ऊँची इनकी आन,
आव-भगत है इनकी निराली,
होटल से दिखती शान