Best Hotels in Jaisalmer to stay

Jaisalmer hotel

जैसलमेर की सबसे ख़ास बात है यहाँ के राजाओं की ठाठ बाठ। ज़रा देखो तो सही इनके महलों जैसे होटल। इनकी सबसे अच्छी बात है इनका सेवा भाव। अतिथि देवो भव: का अहसास तो यहीं मिलता है। होटल के स्टाफ के मुस्कुराते चहरे आपका स्वागत करते हैं। फूल माला, इत्र का छिड़काव और साथ ही देते हैं ये राजस्थान की पगड़ी स्वागत के समय। मानो बस जैसे सबको अपना ही बना लेते  हों।

कौनसा होटल है सबसे अच्छा 

ये कहना ज़रा मुश्किल होगा। क्योंकि हर होटल की अपनी ही कुछ खास है बात पर बजट भी तो ज़रूरी है ना। मगर आप करो ना तनिक भी चिंता, हम लाएँ है सिर्फ आप के लिए होटलों का यह खास गुलदस्ता। आप तो बस चुन लो अपनी पसंद का जो भी लगे सबसे अच्छा।

होटल सूर्यगढ़

Hotel suryagardh

इस पाँच सितारा होटल की कुछ खास है बात। यहाँ का दार्शनिक दृश्य मन को छू लेता है। भव्य महल में बने इस आलीशान होटल की बाहरी बनावट बलुआ पत्थर की है। यह होटल वीरान कुलधरा गाँव और बड़ा बाग मंदिर से केवल कुछ ही दूरी पर है, जिन्हें देखने दूर-दूर से आते हैं लोग। होटल में 24 घंटे खुला रहने वाला कैफ़े और फ़ाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

जैसल्कोट - एक लक्ज़री बुटीक होटल

Jaisalkot

खूबसूरत डिज़ाइन और अलौकिक अहसासों से कालातीत, आधुनिक सुविधाओं से पहचान है, इस होटल की। यह होटल मॉडर्न डेकोर और जैसलमेर के शाही आख्यान से प्रेरित है, जिसमें हर चीज़ मानो आपको ध्यान में रख कर सजाई गई हो - लक्ज़री बेड की चादरों और पर्दों की चॉइस से लेकर बैठकों और फर्नीचर तक, सब ख़ास है यहाँ। रेगिस्तान के लोक नृत्य की तो अलग ही रूप रेखा दिखाती हैं यहाँ की शामें।

होटल रंग महल

Hotel Rang mahal



शहर से ना रहना हो दूर और राजसी राज पाठ का हो ख्याल, तो कर लेना इस होटल को याद। पत्थर की राजसी इमारत में मौजूद यह शानदार होटल जैसलमेर किले से केवल 3 किलोमीटर और लोकगीत संग्रहालय से भी केवल चार ही किलोमीटर दूर है। होटल के ख़ास रेस्टोरेंट और बार में बीता सकते हैं शामें यारों के साथ।

वेलकम हेरिटेज मंदिर होटल 

Welcom heritage mandir hotel

होटल नहीं यह सच मुच का महल है। इसके एक हिस्से में आज भी शाही परिवार रेहता है। तो क्या कहते हैं आप, क्यों ना रहें इस महल में और लें कुछ पल राजा रानी के राजसी ठाठ बाठ का मज़ा। कहीं बंदूकें तो कहीं राजाओं की कुर्सियाँ सजी हैं यहाँ। खूबसूरत अंदाज और मखमली सजावट, यहाँ तो हर कमरे में राजाओं की तस्वीरें सजाई गई हैं। मुझसे तो और ना हो रहा इन्तेज़ार, क्या आपसे हो रहा है?

सैरफोर्ट सरोवर पोर्टिकोSurfort sarovar portico



अंदाज़ है जिसका निराला वो है शहर में बसा। अगर रहना हो बीच शहर में तो यही है आपके लिए राइट चॉइस। इस होटल की सजावट और रंगों का चयन अद्भुत है। हर एक जगह चाहे हों वो कमरे, बार, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल और बाहरी दीवारों की सजावट हर एक खूबी है इस होटल में। ऊपर से स्वादिष्ट खाना और ग़ज़ब की सर्विस। मज़ा आ जाएगा आपको यहाँ। 

कहाँ हैं जनाब? कहीं पहुँच तो नहीं गए जैसलमेर हमारे बिना? चलो कोई बात नहीं मिलते हैं हम आपको अगले ब्लॉग में बताने के लिए लज़ीज़ खाने की जगहें वहाँ। तब तक के लिए कर लीजिए हुकुम आप आराम वहाँ।

रजवाड़ों का यह देश निराला,
ऊँची इनकी आन,
आव-भगत है इनकी निराली,
होटल से दिखती शान

Best Restaurants in Jaisalmer

Best Restaurants in Jaisalmer

जब पहुँच गए हैं हम रजवाड़ों के प्रदेश तो भला कैसे रह जाएगा हमारी ज़ुबान का चस्का अधूरा। तो चलिए आपको बतातें खाने की वो जगहें खास, जो जैसलमेर में आपको दिला देंगी रूमानी एहसास।हों जेब में पैसे और लेने हों 5 स्टार के मज़े तो भला कोई यहाँ जाना कैसे भूले। मैरियट होटल का यह रूफ टॉप रेस्टोरेंट है बढ़िया अपने हमसफ़र के संग बिताने के लिए कुछ प्यार के पल। पर इसका मतलब परिवार को भूल जाना नहीं है। अरे हाँ आप यहाँ अपने परिवार के साथ भी उतना ही आनंद अनुभव करेंगे।

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

कपड़ों की आपकी चॉइस तय करती है आपका व्यक्तित्व। वो कहते है ना कि सुनो सबकी पर करो मन की। हम तो करते हैं इस पर घना विशवास और होते हैं तैयार अपने तरीके के साथ। पर कभी-कभी समाज के हिसाब से भी चलना पड़ता हैजा रहें हैं मिट्टी के प्रदेश तो होने चाहिए रंग मिट्टी से जैसे सफेद, बेज, ग्रे, टेराकोटा, भूरा आदि। बहुत लोग आपको काले रंग के कपड़ों पहनने की देंगे सलाह ताकि ज़्यादा गंदे न हों आपके कपड़े वहाँ।

आइलैंड देश के आइलैंड रिजॉर्ट्स

आइलैंड देश के आइलैंड रिजॉर्ट्स

मालदीव द्वीपों का देश है जो जाना जाता है अपनी निर्विवाद सुंदरता, चमकदार सफेद रेत, फ़िरोज़ी पानी, लहराते पाम के पेड़ और स्वर्ग सी अपनी सच्ची तस्वीर के लिए।रिसोर्ट्स और द्वीपों की कमी नहीं है यहाँ। बस आपकी चॉइस की बात है। आप जैसा चाहे, वैसा ही स्वरूप और आनंद मिल जाएगा आपको यहाँ। बस याद रहे, समुंदर के ऊपर रहने का मौका हर जगह नहीं मिलता। तो थोड़ा बजट भी बड़ाना पड़े तो संकोच मत कीजिएगा। क्योंकि यह यादगार छुट्टियों के मनमोहक पल भी कहीं और नहीं मिलेंगे।

मालदीव में वॉटर स्पोर्ट्स

मालदीव में वॉटर स्पोर्ट्स

⁠⁠⁠खेल तो बहुत खेले हैं हमने मगर वॉटर स्पोर्ट्स की बात ही निराली है। मालदीव का खूबसूरत वातावरण, नीला समुंदर और दिलों की धड़कने बड़ाने वाले ये एडवेंचर स्पोर्ट्स की तो बात ही कुछ और है। वो कहते हैं ना, खाने का असली मज़ा खटे में है, उसी तरह समुंदर का असली मज़ा इन जीवंत कर देने वाले साहसिक, दिलचस्प और रोमांचक खेलों में है।