सिंगापुर ट्रांसपोर्ट के ट्रेवल टिप्स

⁠⁠⁠⁠⁠Singapore transportation











सिंगापुर है जाना तो याद रखना ट्रेवल गुरु की कुछ टिप्स और ट्रिक्स जो आपके इस सफर को सुहाना और यादगार बनाने में आपकी मदद करेंगी। सिंगापूर में देखने और घूमने को इतना कुछ है कि आपकी जेब हो जाएगी खाली पर फिर भी रह जाएगी देखने को जगह बाकी। 

सिंगापुर ट्रैवल पास

सिर्फ एक पास और ट्रैवल हो जाए आसान। एडवांस में भरे इस कार्ड को और फिर क्या, बस हो ट्रेन स्वाइप या करें टच, और निकलें कहीं भी पूरे सिंगापुर में। इस कार्ड को ट्रेन स्टेशन या कुछ खास दुकानों से खरीदें और टॉप अप करें। बहुत है आसान इसके साथ कहीं भी जाना। ज्यादा जानकारी के लिए खोलिए इनकी साइट ट्रांसिटलिंक को।

सिंगापुर की बस सर्विस 

Bus service in Singapore

बस पर सफर करने के बारे में सोच कर ही लगता है हमको डर क्योंकि याद आ जाती हैं हमे हमारी स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें और उनमे लगने वाले धक्के। मगर सिंगापूर की बस ट्रांसपोर्ट कर देगी आपको हैरान, क्योंकि इनमें सफ़र करना है आसान और  आलिशान। इतनी साफ़ हैं ये बसें, मानो हमारे बैठने से हो जाएंगे मैली। ऐ.सी बस जो चलती है जी पी एस ट्रैकिंग के साथ, मतलब हर यात्री देख सकता अपनी बस का रूट और समय। 

मुझे तो इन में सफर करने में बहुत आनंद महसूस हुआ था क्योंकि एक बस छूट भी जाए तो आपको पता है कि कब मिलेगी दूसरी और आप ट्रैक कर सकते हैं उसकी करंट लोकेशन, मानो जैसे सारा ट्रांसपोर्ट आ गया हो आपके अपने फ़ोन पर। तो फिर रखना याद कि सिंगापूर में करना हो ट्रेवल, तो बस ले लें एक बस कार्ड, करवा दे उसको टॉप अप और निकल पड़ें अपने मन मोह लेने वाले सफर पर। सबसे मज़े की बात तो यह है की ये बसें चलती हैं सुबह छह बजे से रात के बारह बजे तक। तो है न कितना आसान इनमे घूमना! 

सिंगापूर की ट्रेन सर्विस 

Train service of Singapore

वैसे तो सिंगापूर की हर चीज़ ही निराली है, पर मुझे सबसे ज़्यादा हैरान किया यहाँ की ट्रांसपोर्ट सर्विसिज़ ने।  इस छोटे से देश को घूमना और भी आसान हो जाता है इनकी ट्रेन सर्विस से। यहाँ सुबह साढ़े पाँच शुरू हो जाती है पहली ट्रैन और चलती हैं दिन भर नॉन स्टॉप एक के बाद एक। हर दो से पांच मिनट के भीतर आ जाती है अगली ट्रैन। साफ़ सफाई का तो पूछे मत, वैसे अपनी मेट्रो भी कम नहीं, पर इनकी बात कुछ और है।

पर याद रखें सिंगापूर में ट्रैन में खाना मना है। कोशिश भी मत कीजिएगा नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्मना। एक दम नई बनी हैं यहाँ की ट्रेनें और हैं सुपर फ़ास्ट। इस सर्विस ने जोड़ रखा है पूरा देश अपने साथ। जाना हो किसी भी पर्यटक स्थल पर तो ज़्यादा चलना नहीं पड़ेगा क्योंकि कुछ कदम की दूरी पर ही मिल जाएगा आपको स्टेशन। अरे इससे याद आया कि हमने इनके स्टेशनों की तो बात ही नहीं की। स्टेशन तो मानो ऐसा लगता है कि आ गए हैं हम किसी ए सी मॉल में शॉपिंग करने। तो सोच क्या रहें हैं, जब जाना है सिंगापूर तो बनवाना है इनकी ट्रैन सर्विस का पर्यटक पास और घूम डालना है पूरा देश एक ही बार।  

सिंगापूर की टैक्सी सर्विस  

यहाँ की टैक्सी है आपकी जेब हलकी करवाने का असल कारण। जाना हो एक किलोमीटर या चाहे दस, लग जाएंगे पैसे आपके हज़ार से ऊपर क्योंकि यहाँ की टैक्सी है जेब खाली करने वाली। तो याद रखें हमारी बात बैठना मत टैक्सी में जब तक हो न जाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का टाइम अप। ये बात समझ आई मुझको थोड़े दिन बाद जब जेब हलकी होने लगी मेरी बिना किसी बात।

सिंगापूर का सफर बाइक पर 

Bike sfari

लो बन गया सिंगापूर घूमना और भी किफायती और सेहतमंद यहाँ की बाइक सर्विस के साथ। बाइक से क्या समझे आप ? अरे नहीं हम मोटर बाइक की नहीं कर रहे हैं बात परन्तु यहाँ है किराए पर चलाने वाली साईकल के स्टॉप्स। आप घूम सकते हैं अपने लिए एक साइकिल किराए पर लेकर जिसके लिए बने हैं जगह-जगह पर बाइक स्टॉप्स। बस ले लीजिए अपनी मन पसंद बाइक और कर लीजिए घूमना और कसरत एक साथ। है ना एक तीर से दो निशाने वाली बात। 

सारांश

ट्रिक्स और टिप्स की बात ही निराली है,
मिल जाए जो वक्त पर, तो जेब खाली होने से बच जाती है।

तो चलें फिर देखें और क्या है मेरे पिटारे में और क्या है सिंगापुर में खास?

सेंटोसा आइलैंड - सिंगापुर का द्वीप 

सेंटोसा आइलैंड - सिंगापुर का द्वीप 

सिंगापुर, जहाँ है सब कुछ एक दम मेरे सपनों जैसा। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहें हैं मनुष्य की सोच की असीम शक्ति से बने एक आइलैंड की जिसे कहते हैं सेंटोसा आइलैंड या फिर कहें की है ये ड्रीम आइलैंड। यह सिंगापुर के मुख्य द्वीप के दक्षिणी तट पर स्थित है।अगर है आपको प्यार मछलियों से और मिलना चाहते हैं डोफिन्स को करीब से तो यहाँ जाना न भूलें। डॉल्फिन आइलैंड आपको कई प्रकार के कार्यक्रम प्रदान करता है और हो सकता है

सिंगापुर – सपनों की जानीमानी नगरी

सिंगापुर – सपनों की जानीमानी नगरी

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, खूबसूरत, साफ, उत्कृष्ट और अविस्मरणीय देश सिंगापुर की। कहने को सिर्फ 780 किलोमीटर वर्ग में फैला ये देश, दुनिया भर से सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। आखिर क्यों ना हो, यहाँ आपको मिलता है, हर उम्र और देश के लोगों के लिए कुछ खास और अपना सा अहसास। यहाँ चाइना टाउन भी है और लिटिल इंडिया भी। यहाँ आपको हर धर्म के लोग मिलेंगे मगर धर्म नहीं अपने कर्म से पहचाने जाएंगे।

सिंगापुर में लीजिए स्वाद का चस्का 

सिंगापुर में लीजिए स्वाद का चस्का 

सिंगापुर में आपको हर तरह का खाना मिल जाएगा। मगर यदि बात हो जुबान की तो ढूंढिए सिर्फ सीफ़ूड, राइस, नूडल्स, मीट, डिजर्ट और स्नैक्स। चाहे हो स्ट्रीट फ़ूड या महंगे रेस्तरां में दिलकश नकाशी सा सजा खाना, सिंगापुर में है हर तरफ स्वाद से भरे व्यंजनों का पिटारा। हम तो वहाँ से अपना वजन बड़ा के आए, अब आपका क्या होगा वो तो आप ही जाने।

सिंगापुर – मनमौजी देश में कैसा हो वेश

सिंगापुर – मनमौजी देश में कैसा हो वेश

⁠⁠⁠वैसे तो सिंगापूर मनमौजियों का देश है और आप कुछ भी पहन सकते हैं पर फिर भी, याद रखें कि कोई मुड़कर तभी देखेगा आपको अगर आप लगेंगे हॉट और हैपनिंग। सिंगापूर में ज़्यादातर रहती है गर्मी तो रख लेना कपड़े गर्मी थोड़े कॉटन और थोड़े फैशन के हिसाब से। करने को है बहुत कुछ इस छोटे से देश में, इसलिए ले जानी होंगी ड्रेसेस आपको उसी के हिसाब से। जब जाना हो गार्डन्स बाए द बे तो पहना कोई खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस जो मिल जाए वहाँ की खूबसूरती के रंग में।

मालदीव के एक खूबसूरत टापू पर बजट ट्रिप

मालदीव के एक खूबसूरत टापू पर बजट ट्रिप

मालदीव है अनोखा! खूबसूरती से भरा है यहाँ का हर नज़ारा। तो चलिए करें प्लान एक बजट ट्रिप यहाँ के एक छिपे हुए द्वीप पर। अब आप सोच रहे होंगे की हम किस द्वीप की बात कर रहे हैं। वैसे तो मालदीव है ही द्वीपों का समूह लेकिन एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के कारण काफी मेहेंगा पड़ता है। पर हम यहाँ बात कर रहे हैं बजट की तो क्यों ना चलें एक ऐसे द्वीप पर जहाँ मिले आपको मनमोहक नज़ारे, सुकून और धमाल और वो भी आपके बजट में।

क्यों है मालदीव एक हनीमून डेस्टिनेशन?

क्यों है मालदीव एक हनीमून डेस्टिनेशन?

एक ऐसा सफर जो रिश्ते को संजोता है। इसमें एक दूसरे को समझने और जानने का समय होता है। तो बताइए फिर सबसे उपयुक्त स्थान क्या होगा? बिलकुल एक एकांत जगह, जो दुनिया भर की चिंता से दूर कर, बस एक दूजे में समाने का मौका दे। और यही मिलता है मालदीव के इन सर्वश्रेष्ठ रिसॉर्ट द्वीपों में। यहाँ मिलेगा आपको प्राकृतिक आकर्षण, शानदार आवास, अच्छा भोजन, अद्भुत पानी के नीचे के अनुभव और सबसे जरूरी मस्ती के वो लम्हें