
जब पहुँच गए हैं हम रजवाड़ों के प्रदेश तो भला कैसे रह जाएगा हमारी ज़ुबान का चस्का अधूरा। तो चलिए आपको बतातें खाने की वो जगहें खास, जो जैसलमेर में आपको दिला देंगी रूमानी एहसास।
इनमें से कोई भी करना ना मिस क्योंकि इन सब की है अच्छी खासी स्वादिष्ट व्यंजनों की लिस्ट। असली मज़ा तो जैसलमेर के नज़ारे को देखते हुए रूफ टॉप रेस्टोरेंट में आता है।
ऐसी बात और कहाँ?
अंगारा रेस्टोरेंट एंड बार्बीक्यु

अगर हो पसंद ग्रिल और तंदूरी खाना तो पहुँच जाना अंगारा रेस्टोरेंट एंड बार्बीक्यु में। वैसे तो मिलेगा हर तरह का खाना यहाँ पर बार्बीक्यु का तो मज़ा ही निराला है यहाँ। जब बितानी हो एक शाम जमकर खाने में घूमने के बाद तो इससे बेहतर भला कौन सी होगी जगह।
जैसलमेर ओएसिस रेस्टोरेंट

जब हो अपने मनपसंद साथी का साथ तो होना चाहिए एक रोमांटिक महौल। फिर कैसा रहेगा, एक शांत जैसलमेर के खूबसूरत नजारों से भरा यह रूफटॉप रेस्टोरेंट। यहाँ के खाने की तो हर कोई करता है तारीफ़ और साथ ही है यहाँ की मेज़बानी भी मशहूर। यहाँ की काजू करी है लाजवाब, जिसे खाना ना जाना भूल। क्या विशवास नहीं आ रहा? तो कर लो गूगल पर चेक।
होटल प्लेसेन्ट हवेली ‐ रूफ टॉप रेस्टोरेंट

नज़ारों और मदहोश करने वाले महौल के लिए जाना जाता है रूफ टॉप रेस्टोरेंट यहाँ। खाना, महौल, मेज़बानी, सजावट और नज़ारे सब कुछ हैं एक दम टॉप क्लास यहाँ। हैरानी की बात तो यह है कि हर चीज़ में मिले हैं इसको 5 स्टार्स। भला ऐसी भी होती है कोई जगह। देख लीजिए इन तस्वीरों को तब हो जाएगा आपको भी विशवास। जैसलमेर का सफर रह जाएगा अधूरा अगर ना गए आप इस हवेली में बिताने एक सुहानी सी शाम या खाने लंच आलीशान।
वीर- दी रूफ टॉप रेस्टोरेंट

हों जेब में पैसे और लेने हों 5 स्टार के मज़े तो भला कोई यहाँ जाना कैसे भूले। मैरियट होटल का यह रूफ टॉप रेस्टोरेंट है बढ़िया अपने हमसफ़र के संग बिताने के लिए कुछ प्यार के पल। पर इसका मतलब परिवार को भूल जाना नहीं है। अरे हाँ आप यहाँ अपने परिवार के साथ भी उतना ही आनंद अनुभव करेंगे। अब इनके लज़ीज़ लाल मास और दाल तड़का की तो बात ही निराली है, मुँह में जैसे ये घुल सी जाती है। डिज़ाइन, महौल, नज़ारे सब कुछ हैं एक मुठी में बंद यहाँ। पर इस बात को रखना याद कि यहाँ की एक शाम भी पड़ती है बड़ी मेहेंगी, तो बजट हो शाही तभी करना इस रेस्तरॉं की तैयारी।
डयुन की शाही खाने की शामें

बहुत कर ली हमने बढ़िया रेस्टोरेंट्स की बातें। अब कर लें कुछ और भी दिल की बात। अगर करना हो कुछ अलग तो डयुन पर बिताएँ कम से कम एक शाम। खूबसूरत ठंडी हवाएँ, उसमें मिल जाएँ जब राजस्थानी लोक संगीत के बोल तो सोचो उस खाने का क्या होगा स्वाद और क्या ही होगा वहाँ का माहौल। तो करें कैपिंग या फिर अलग से करें डिनर की बुकिंग। पर किसी हाल में भी इसे भूलिएगा मत, क्योंकि यहीं मिलेगा आपको असली राजसी अंदाज और खाने को बेशुमार।
बस तो फ़िर किस का है इन्तज़ार
चलिए जैसलमेर के बारे में आपने पढ़ लिया है सब कुछ तो बस किस का है इन्तज़ार, करवा लीजिए बुक टिकट ट्रेन या हवाई जहाज की और निकल जाइए जैसलमेर के रेगिस्तान और शानो शौकत का लेने मज़ा। चलिए मिलेंगे फिर एक खास जगह के साथ तब तक करिए आप अगले डेस्टिनेशन पर विचार।