Best Restaurants in Jaisalmer

jaisalmer food

जब पहुँच गए हैं हम रजवाड़ों के प्रदेश तो भला कैसे रह जाएगा हमारी ज़ुबान का चस्का अधूरा। तो चलिए आपको बतातें खाने की वो जगहें खास, जो जैसलमेर में आपको दिला देंगी रूमानी एहसास।

इनमें से कोई भी करना ना मिस क्योंकि इन सब की है अच्छी खासी स्वादिष्ट व्यंजनों की लिस्ट। असली मज़ा तो जैसलमेर के नज़ारे को देखते हुए रूफ टॉप रेस्टोरेंट में आता है। 
ऐसी बात और कहाँ?

अंगारा रेस्टोरेंट एंड बार्बीक्यु 

Angara restaurant and barbique

अगर हो पसंद ग्रिल और तंदूरी खाना तो पहुँच जाना अंगारा रेस्टोरेंट एंड बार्बीक्यु में। वैसे तो मिलेगा हर तरह का खाना यहाँ पर बार्बीक्यु का तो मज़ा ही निराला है यहाँ। जब बितानी हो एक शाम जमकर खाने में घूमने के बाद तो इससे बेहतर भला कौन सी होगी जगह। 

जैसलमेर ओएसिस रेस्टोरेंट

Jaisalmer oyesis restaurant

जब हो अपने मनपसंद साथी का साथ तो होना चाहिए एक रोमांटिक महौल। फिर कैसा रहेगा, एक शांत जैसलमेर के खूबसूरत नजारों से भरा यह रूफटॉप रेस्टोरेंट। यहाँ के खाने की तो हर कोई करता है तारीफ़ और साथ ही है यहाँ की मेज़बानी भी मशहूर। यहाँ की काजू करी है लाजवाब, जिसे खाना ना जाना भूल। क्या विशवास नहीं आ रहा? तो कर लो गूगल पर चेक। 

होटल प्लेसेन्ट हवेली ‐ रूफ टॉप रेस्टोरेंट 

Hotel placent haveli

नज़ारों और मदहोश करने वाले महौल के लिए जाना जाता है रूफ टॉप रेस्टोरेंट यहाँ। खाना, महौल, मेज़बानी, सजावट और नज़ारे सब कुछ हैं एक दम टॉप क्लास यहाँ। हैरानी की बात तो यह है कि हर चीज़ में मिले हैं इसको 5 स्टार्स। भला ऐसी भी होती है कोई जगह। देख लीजिए इन तस्वीरों को तब हो जाएगा आपको भी विशवास। जैसलमेर का सफर रह जाएगा अधूरा अगर ना गए आप इस हवेली में बिताने एक सुहानी सी शाम या खाने लंच आलीशान।    

वीर- दी रूफ टॉप रेस्टोरेंट 

Veer-d-rooftop restaurant

हों जेब में पैसे और लेने हों 5 स्टार के मज़े तो भला कोई यहाँ जाना कैसे भूले। मैरियट होटल का यह रूफ टॉप रेस्टोरेंट है बढ़िया अपने हमसफ़र के संग बिताने के लिए कुछ प्यार के पल। पर इसका मतलब परिवार को भूल जाना नहीं है। अरे हाँ आप यहाँ अपने परिवार के साथ भी उतना ही आनंद अनुभव करेंगे। अब इनके लज़ीज़ लाल मास और दाल तड़का की तो बात ही निराली है,  मुँह में जैसे ये घुल सी जाती है। डिज़ाइन, महौल, नज़ारे सब कुछ हैं एक मुठी में बंद यहाँ। पर इस बात को रखना याद कि यहाँ की एक शाम भी पड़ती है बड़ी मेहेंगी, तो बजट हो शाही तभी करना इस रेस्तरॉं की तैयारी।

डयुन की शाही खाने की शामें 

Dayun restaurant

बहुत कर ली हमने बढ़िया रेस्टोरेंट्स की बातें। अब कर लें कुछ और भी दिल की बात। अगर करना हो कुछ अलग तो डयुन पर बिताएँ कम से कम एक शाम। खूबसूरत ठंडी हवाएँ, उसमें मिल जाएँ जब राजस्थानी लोक संगीत के बोल तो सोचो उस खाने का क्या होगा स्वाद और क्या ही होगा वहाँ का माहौल। तो करें कैपिंग या फिर अलग से करें डिनर की बुकिंग। पर किसी हाल में भी इसे भूलिएगा मत, क्योंकि यहीं मिलेगा आपको असली राजसी अंदाज और खाने को बेशुमार।

बस तो फ़िर किस का है इन्तज़ार 

चलिए जैसलमेर के बारे में आपने पढ़ लिया है सब कुछ तो बस किस का है इन्तज़ार, करवा लीजिए बुक टिकट ट्रेन या हवाई जहाज की और निकल जाइए जैसलमेर के रेगिस्तान और शानो शौकत का लेने मज़ा। चलिए मिलेंगे फिर एक खास जगह के साथ तब तक करिए आप अगले डेस्टिनेशन पर विचार।

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

कपड़ों की आपकी चॉइस तय करती है आपका व्यक्तित्व। वो कहते है ना कि सुनो सबकी पर करो मन की। हम तो करते हैं इस पर घना विशवास और होते हैं तैयार अपने तरीके के साथ। पर कभी-कभी समाज के हिसाब से भी चलना पड़ता हैजा रहें हैं मिट्टी के प्रदेश तो होने चाहिए रंग मिट्टी से जैसे सफेद, बेज, ग्रे, टेराकोटा, भूरा आदि। बहुत लोग आपको काले रंग के कपड़ों पहनने की देंगे सलाह ताकि ज़्यादा गंदे न हों आपके कपड़े वहाँ।

जैसलमेर की यात्रा के लिए पोशाक सुझाव

जैसलमेर की यात्रा के लिए पोशाक सुझाव

रंग बिरंगे हैं रेगिस्तान के नज़ारे यहाँ। सूखे में भी हैं गीले रंगों की होती है जैसे बारिश यहाँ। जैसलमेर कहने को है बॉर्डर पर यहाँ के कपड़ों में बिखरे हैं हजारों रंग सदा। तो भला कैसे रहेंगे हम बिना दिखे टिप-टॉप यहाँ। आइए तो अब बात करते हैं अपने स्टाइल की हर जगह के हिसाब से। स्टाइल की तो क्या करें बात। पहनावा वो जो बना दे जगह को ख़ास। अगर हो गई हो शॉपिंग पूरी तो मिलते हैं हम आपको अगले ब्लॉग में करने के लिए कुछ और बातें ख़ास।

सिंगापुर में लीजिए स्वाद का चस्का 

सिंगापुर में लीजिए स्वाद का चस्का 

सिंगापुर में आपको हर तरह का खाना मिल जाएगा। मगर यदि बात हो जुबान की तो ढूंढिए सिर्फ सीफ़ूड, राइस, नूडल्स, मीट, डिजर्ट और स्नैक्स। चाहे हो स्ट्रीट फ़ूड या महंगे रेस्तरां में दिलकश नकाशी सा सजा खाना, सिंगापुर में है हर तरफ स्वाद से भरे व्यंजनों का पिटारा। हम तो वहाँ से अपना वजन बड़ा के आए, अब आपका क्या होगा वो तो आप ही जाने।

पेरिस क्या खाएं और कहाँ रहें

पेरिस क्या खाएं और कहाँ रहें

यूं तो लंबी है लिस्ट डिशिस की यहाँ, मगर कुछ ऐसे बेकरी या अन्य खान पान की हैं चीज़ें यहाँ जो मन की गहराईयों को छू लेती हैं, जिन्हें आप किसी हाल में छोड़ नहीं सकते। इनमें सबसे ऊपर आता है, क्रोइसैन जो है सस्ता, मगर अविस्मरणीय।। चाहे हो कॉफी के साथ, या खाली क्रोइसैन, हर रूप में यह आपके दिल को छू जाएगा। अब जब आपका मन हो रहा है विचलित और पंख लगा कर उड़ने की कर रहें हैं आप तैयारी, तो बता दें आपको की कहाँ मिलेगा आपको अतिथि देवो भव: सा स्वागत और कहाँ मिलेगा राजसी ठाठ बाठ।