
“क्या ले जाएं और क्या छोड़ जाएं ” मुश्किल बड़ा ये सवाल है, मगर करेंगे यह आपके लिए आसान। आखिर लोड को लिमिट में रखना है, और फिर भी सुंदर दिखना है। तो चलिए बनाते है पैकिंग की लिस्ट। वैसे तो सिंगापूर मनमौजियों का देश है और आप कुछ भी पहन सकते हैं पर फिर भी, याद रखें कि कोई मुड़कर तभी देखेगा आपको अगर आप लगेंगे हॉट और हैपनिंग। सिंगापूर में ज़्यादातर रहती है गर्मी तो रख लेना कपड़े गर्मी थोड़े कॉटन और थोड़े फैशन के हिसाब से। करने को है बहुत कुछ इस छोटे से देश में, इसलिए ले जानी होंगी ड्रेसेस आपको उसी के हिसाब से।
रंगों की रंगीनयो मे फूलों की बाहर

जब जाना हो गार्डन्स बाए द बे तो पहना कोई खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस जो मिल जाए वहाँ की खूबसूरती के रंग में। फोटो खींचने की मिलेंगी आपको अनेकों जगह और दोस्तों का दिल जलाना हो, तो क्या नहीं होगा आपको एक दम टिप टॉप। जूतों पर देना बहुत ध्यान और कर लेना कुछ मॉडर्न और आराम दायक पैक क्योंकि चलना बहुत पड़ेगा वहाँ। लड़कों का क्या है उनको तो चाहिए बस जीन्स और शर्ट या फिर शॉर्ट्स और टी-शर्ट, बस गई उनकी पैकिंग।
आओ करें अब नाईट लाइफ की तैयारी
जाना हो एक रोमांटिक डिनर पर या फिर किसी बड़े रेस्ट्रॉन्ट में, तो चाहिए एक खूबसूरत मन मोह लेने वाली लॉन्ग गाउन ड्रेस या कोई शीथ ड्रेस। स्टाइलिश हॉल्टर नेक या ऑफ शोल्डर ड्रेस सब लगेंगी एकदम परफेक्ट। स्ट्रैट स्कर्ट्स भी लगेंगी बहुत बढ़िया अगर हो हमसफ़र का साथ वो भी डैशिंग पैंट शर्ट में। सिंगापूर की नाईट लाइफ का लें मज़ा उनके नदी के किनारों सजे रेस्ट्रॉन्ट्स में खींचना ना भूलें तस्वीरें जो जुड़ जाएंगी आपकी यादों के पिटारे में। यहाँ आप पहन सकते हैं अपने पसंदीदा जूते, पर ध्यान रहे करनी है क्रूज़ की सवारी यहाँ तो रहना एक दम तैयार। जाना हो कैसिनो तो रख लेना एक फॉर्मल ड्रेस वहाँ के रंग में रंगने के लिए। तभी तो लगेंगे आप परफेक्ट खिलाड़ी जो जीतेंगे न सिर्फ डॉलर्स बाल्की कुछ दिलों की धड़कन भी।
सेंटोसा में एडवेंचर की तैयारी
सेंटोसा है सपनों की नगरी जहाँ करनी है आपको बहुत सी मस्ती। तो बताओ कैसा होना चाहिए आपका वेश वहाँ? कुछ ऐसा जिसमे आप हों बहुत आराम और चैन में। सिंगापूर की गर्मी में सेंटोसा के मज़े लेने के लिए जब पड़े चलना तो मुझे लगता है की हमे पहनना चाहिए कुछ ऐसा जिसमे हों हम आराम में मगर फिर भी लगें खूबसूरत और स्मार्ट।
ऐसे में तो जीन्स और शॉर्ट्स से बेहतर कुछ और नहीं। तो बस रख लीजिए कोई स्मार्ट सी जीन्स, शॉर्ट्स और टॉप। अपनी सन ग्लॉसिस ले जाना न भूलिएगा। यूनिवर्सल स्टूडियो हो घूमना तो समझ लेना सन ग्लॉसिस और सनस्क्रीन के बिना वहाँ है घुसना मना। अरे ये तो बस कहने की बात है क्योंकि ये चीज़ें है बहुत आवश्यक वहाँ, क्योंकि पूरा दिन है बिताना और गर्मी से खुद को बचाना।
कैजुअल मगर स्मार्ट
इनके इलावा कर लेना कुछ कैजुअल कपड़े भी पैक। मगर याद रहे जब आप सिंगापूर में चलते समय दिखेंगे आपको सलीके से तैयार लोगों को देख खुद ही पहनावा कर लेंगे चेंज। कुछ और आवश्यक वस्तुओं में शामिल हैं आपके स्पोर्ट्स शूज़ और सन कैप।
अब बस भी करें
बस करें!
ज़्यादा सामान भी तो नहीं लिजाना है, नहीं तो वहाँ से स्टाइलिश चीज़ें कैसे ला पाएंगे आप। लो फिर हो गई एक सुहाने सफर की तैयारी। तो चलें फिर करने अपने सपने पूरे, अपने हमसफ़र, परिवार या दोस्तों के संग।
Dresses for santosa image widget