मालदीव है अनोखा! खूबसूरती से भरा है यहाँ का हर नज़ारा। तो चलिए करें प्लान एक बजट ट्रिप यहाँ के एक छिपे हुए द्वीप पर। अब आप सोच रहे होंगे की हम किस द्वीप की बात कर रहे हैं। वैसे तो मालदीव है ही द्वीपों का समूह लेकिन एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के कारण काफी मेहेंगा पड़ता है। पर हम यहाँ बात कर रहे हैं बजट की तो क्यों ना चलें एक ऐसे द्वीप पर जहाँ मिले आपको मनमोहक नज़ारे, सुकून और धमाल और वो भी आपके बजट में।
क्यों है मालदीव एक हनीमून डेस्टिनेशन?

क्यों है मालदीव एक हनीमून डेस्टिनेशन?

एक ऐसा सफर जो रिश्ते को संजोता है। इसमें एक दूसरे को समझने और जानने का समय होता है। तो बताइए फिर सबसे उपयुक्त स्थान क्या होगा? बिलकुल एक एकांत जगह, जो दुनिया भर की चिंता से दूर कर, बस एक दूजे में समाने का मौका दे। और यही मिलता है मालदीव के इन सर्वश्रेष्ठ रिसॉर्ट द्वीपों में। यहाँ मिलेगा आपको प्राकृतिक आकर्षण, शानदार आवास, अच्छा भोजन, अद्भुत पानी के नीचे के अनुभव और सबसे जरूरी मस्ती के वो लम्हें

मालदीव की पैकिंग लिस्ट - पोशाकें

मालदीव की पैकिंग लिस्ट - पोशाकें

चारों ओर है जहाँ विशाल समंदर, वहाँ पोशाकें भी तो होनी चाहिए सुंदर। अपने मन की करें, क्योंकि यहाँ आप अधिकतर निजी रिसॉर्ट में या फिर दोस्तों के संग होंगे। स्विम सूट हो आकर्षक, मगर एक से ना चलेगा काम। क्योंकि हर रोज़ पहनेंगे आप, एक अलग स्टाइलिश, खूसबूरत स्विम सूट। इसके इलावा रखें अपने साथ लौंग, शॉर्ट या मिनी स्कर्ट, जींस और शॉर्ट्स, जो है मौसम की माँग यहाँ।

आइलैंड देश के आइलैंड रिजॉर्ट्स

आइलैंड देश के आइलैंड रिजॉर्ट्स

मालदीव द्वीपों का देश है जो जाना जाता है अपनी निर्विवाद सुंदरता, चमकदार सफेद रेत, फ़िरोज़ी पानी, लहराते पाम के पेड़ और स्वर्ग सी अपनी सच्ची तस्वीर के लिए।रिसोर्ट्स और द्वीपों की कमी नहीं है यहाँ। बस आपकी चॉइस की बात है। आप जैसा चाहे, वैसा ही स्वरूप और आनंद मिल जाएगा आपको यहाँ। बस याद रहे, समुंदर के ऊपर रहने का मौका हर जगह नहीं मिलता। तो थोड़ा बजट भी बड़ाना पड़े तो संकोच मत कीजिएगा। क्योंकि यह यादगार छुट्टियों के मनमोहक पल भी कहीं और नहीं मिलेंगे।

मालदीव में वॉटर स्पोर्ट्स

मालदीव में वॉटर स्पोर्ट्स

⁠⁠⁠खेल तो बहुत खेले हैं हमने मगर वॉटर स्पोर्ट्स की बात ही निराली है। मालदीव का खूबसूरत वातावरण, नीला समुंदर और दिलों की धड़कने बड़ाने वाले ये एडवेंचर स्पोर्ट्स की तो बात ही कुछ और है। वो कहते हैं ना, खाने का असली मज़ा खटे में है, उसी तरह समुंदर का असली मज़ा इन जीवंत कर देने वाले साहसिक, दिलचस्प और रोमांचक खेलों में है।

मालदीव – खूबसूरत द्वीपों का देश

मालदीव – खूबसूरत द्वीपों का देश

दुनिया की सबसे छोटी मगर खूबसूरत है, माले की नगरी। नीले समुंदर से घिरा माले का द्वीप, बेहद रसमई अंदाज़ से आपका स्वागत करता है। यह द्वीप आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए।जनवरी से अप्रैल में कम बारिश और कम नमी होने के कारण यह सबसे शुष्क महीने होते हैं, जिसकी वजह से  रिसॉर्ट्स में यह पीक सीजन होता है।पूरे परिवार के साथ, या चाहे हों आप बीवी, गर्लफ्रेंड, या दोस्तों के साथ, मालदीव है एक शानदार, खूबसूरत, मस्ती से भरा देश जहाँ मिलेगा आपको एक कभी न भूलने वाला अहसास