
“क्या पहने और क्या ना पहने” है, ना मुश्किल यह सवाल?
पर आपको फ़िक्र करनी की क्या ज़रुरत है जब हम हैं आपके साथ। अब हम निकल पड़ें हैं जब रेगिस्तान की ओर तो चलो कर लेते हैं तैयारी और देखें कैसे कर सकते हैं हम रेगिस्तान में मस्ती। रेगिस्तान मतलब बहुत सी रेत और गर्मी। याद हैं ना कि हम जा रहे हैं जैसलमेर की ओर। वैसे तो कहीं भी हो जाना हो तो बस केवल इन बातों को रखना याद:
आराम, स्टाइल और मौसम का हाल।
कपड़ों की आपकी चॉइस तय करती है आपका व्यक्तित्व। वो कहते है ना कि सुनो सबकी पर करो मन की। हम तो करते हैं इस पर घना विशवास और होते हैं तैयार अपने तरीके के साथ। पर कभी-कभी समाज के हिसाब से भी चलना पड़ता है भाई, ताकि लोगों का ध्यान ज़्यादा हमारी ओर आकर्षित ना हो जाए, अखिर घूमने जाते हैं, दिखाने नहीं। जैसलमेर के लोग थोड़ी रूढ़िवादी सोच के हैं तो हमे अपनी ड्रेसेस इसको ध्यान में रखकर करनी चाहिए पैक, वैसे विदेशी भेष भूषण को समझते हैं पूरा वे लोग।
किन चीज़ों का करना होगा परहेज़?
यहाँ की लोकल औरतें तो पहनती हैं साड़ियाँ और घागरे। और जो हों थोड़ी मॉडर्न वे पहन लेती हैं सूट। आदमियों का पहनावा तो है धोती-कुरता या पैंट-शर्ट। तो अब आप ही देखिए की क्या पहन सकते हैं यहाँ आप। चलो कोई बात नहीं हम मदद कर देते हैं। चाहे हो जितनी भी धूप की मार पर छोड़ ना जाना अपनी शॉर्ट्स और स्कर्ट्स का भंडार, क्यूंकि शामें हसीन है, होटल के अंदर भी ठंडक बड़ी है। मगर हाँ, बिना बाज़ू के कपड़े करना अवॉइड, खासकर जा आप जा रहे हों बाहर, चाहे हो बाजार या कैमल सफारी। और एक ज़रूरी बात ज़्यादा टाइट चीज़ें भी मत ले जाना साथ क्योंकि एक तरफ होगी गर्मी और दूसरी तरफ होंगी लोगों की नज़रें भारी। घबराइए मत बाकी सब ठीक है।
क्या ले जाएँ अपने साथ?
घूमना है बहुत और चलना है रेगिस्तान में तो ऐसी करना पैकिंग जिसमे मिले आपको आराम। कॉटन और लिनन की ही करना ड्रेसेस पैक। अरे! डरो मत वेस्टर्न पहन सकते हैं आप, बस केवल अपने आप को कवर करना रखना याद। हलके हवादार कपड़े हैं राइट चॉइस जो गर्मी में भी देते हैं ठंड का एहसास। कोशिश कीजिएगा ऐसी ड्रेसेस रखने की जो आसानी से मुचड़े नहीं। आप कर सकते हैं कुछ हलके रंगो वाली शर्ट्स और ब्लॉसिस पैक और पहन सकते हैं उनको स्टाइलिश पैन्ट्स या प्लाज़ोज़ के साथ। जीन्स तो हैं हमारी ऑल टाइम फैवरेट पर फिर जब आती है गर्मी याद तो पहन सकते हैं कॉटन ट्राउज़र्स आप। लूज़ प्लाज़ोज़ का तो अपना ही है मज़ा - आराम बेशुमार स्टाइल के साथ। लॉन्ग रैप स्कर्ट्स या हों घागरा स्कर्ट्स दोनों लगती हैं एक दम फिट यहाँ और कुछ समझ ना आए तो रख लेना कुछ कुर्ते और मैक्सी ड्रेसिस साथ। तो देखो इतनी सारी हैं चॉइस आपके पास, कि कर देंगे आप इस बात को साबित
“जैसा देश वैसा वेश, फ़िर भी लगें हम हिट और स्मार्ट"
क्यों सही है ना?
कौन से हैं सही रंग यहाँ?
जा रहें हैं मिट्टी के प्रदेश तो होने चाहिए रंग मिट्टी से जैसे सफेद, बेज, ग्रे, टेराकोटा, भूरा आदि। बहुत लोग आपको काले रंग के कपड़ों पहनने की देंगे सलाह ताकि ज़्यादा गंदे न हों आपके कपड़े वहाँ। मगर इतनी गर्मी में गूढ़े रंग पहनना भला है कितना कठिन। है की नहीं? तो हमारी माने और कर लें कुछ हलके रंग और फ्लोरल कपड़े पैक। राजस्थान को पहचाना जाता है जीवंत रंगो से तो हमे भी दिखना चाहिए जीवंत और खास। तो बस क्या कर लें कुछ गूढ़े रंगों के कॉम्बिनेशन बनाकर ड्रेसिस पैक।
लो हो गई हमारी पैकिंग।
अरे क्या हुआ कुछ भूल गए क्या?
बिलकुल सही!
एक्सेसरीज की तो करलें बात
अरे कौन करेगा एक स्मार्ट गॉगल्ज पैक? और हाँ! सनस्क्रीन, स्कार्फ़ और आरामदायक जूते मत भूलना आप। मैच करे वो टोपी रखना, धूप से बचाए वो छाता रखना।
तो अब हो गई हमारी फाइनल तैयारी।
चलो चलें अब रेगिस्तान, जहाँ के बच्चे, बुढ़े, और जवान पुकारें?
"पधारो मारे देश"
पैकिंग तो हो गई हमारी, मगर यह भी तो पूछो, की कहाँ पहन सकतें हैं कोनसी ड्रेस और लग सगते हैं हॉट और हैप्पनिंग......
जानने के लिए पढ़िए हमारा अगला ब्लॉग, "ड्रेसिस जो बना दें हर जगह को खास"
दिन में गर्मी, शामें हसीन,
ऐसा है, जैसलमेर का मौसम,
कर लो पैक थोड़े रंगीन और ज्यादा क्रीम,
ताकि देख सको तुम सारा शासन।
image widget
Dress for wear in jaisalmer image widget