जैसलमेर की यात्रा के लिए पोशाक सुझाव

Dresses for visit in jaisalmer

रंग बिरंगे हैं रेगिस्तान के नज़ारे यहाँ। सूखे में भी हैं गीले रंगों की होती है जैसे बारिश यहाँ। जैसलमेर कहने को है बॉर्डर पर यहाँ के कपड़ों में बिखरे हैं हजारों रंग सदा। तो भला कैसे रहेंगे हम बिना दिखे टिप-टॉप यहाँ। आइए तो अब बात करते हैं अपने स्टाइल की हर जगह के हिसाब से। 
है की नहीं? 
आखिर यादें का पिटारा भी भरना है यहाँ। जैसलमेर संस्कृति और परम्पराओं के लिए जाना जाता है। क्यों न हो आखिर राजे रजवाड़ों के हैं घर जो यहाँ। तो चलो फिर हम भी रंग जाते हैं इनके रंग में और कर लेते हैं पैक अपनी ड्रेसेस इस रंगों से भरे प्रदेश के हिसाब से। 

डेज़र्ट सफ़ारी 

Desert safari

कर रहे हैं सफर रेगिस्तान का तो होना चाहिए आपका स्टाइल भी कुछ बंजारों जैसा। तो कैसी रहेगी इस शाम को और हसीं बनाती एक बंजारा ड्रेस। कर लेना बस उसे मैच कुछ ट्रेडिशनल गहनों के साथ!
ये तो हो गई कुछ ख़ास जगहों की बातें पर जब जाएँ आप आस पास की साईट सीइंग पर तो पहन सकती हैं कुछ रंग बिरंगी लॉन्ग घागरा स्टाइल स्कर्ट्स या मैक्सी ड्रेसेस आप।

डांस शो हो या पपिट शो या हो डिनर 

Dresses for dance show or dinner in jaisalmer

जब भी करते हैं हम राजस्थान की बात तो सबसे पहले याद आती हैं हमे यहाँ की सुन्दर कठपुतलियाँ की याद। तो भला कैसे कर दे हम यहाँ अपने कठपुतलियों के लुक को अवॉइड। जब जाना है देखने कठपुतलियों का नाच या करना है अपने साथी के संग एक डिनर नाईट पर रोमान्स  और वो भी राजस्थानी स्टाइल में तो कैसे भूलेंगे आप पहनना एक सुन्दर राजस्थानी लेहेंगा। पर कैसा रहे अगर लग जाए उसमे कुछ लेटेस्ट तड़का। तो देखिए कैसी है हमारी इन लहंगों की कलेक्शन जो है केवल आपके लिए ही बनी हों खास।

विलेज टूर 

Dresses for village tour in jaisalmer

जब देखने हो यहाँ के गाँव तो रखना अपने आप को बहुत गर्मी और तीखी नज़रों के लिए तैयार। हमारी माने तो पहनावा होना चाहिए कुछ ऐसा जिसमे लगे आपको गर्मी कम और आस पास के लोगों की भी नज़रें पड़ें आप पर कम। आप पहन सकती हैं कुछ ढ़ीले कपड़े यहाँ। तो कैसी रहेगी लूज़ प्लाज़ो या फिर कोई लूज़ पैंट यहाँ के लिए। आज कल तो फ्लेयर्ड स्कर्टें भी हैं ट्रेंड में बहुत। कर लेना उन्हें मैच कुछ हलके रंग के टॉप के साथ। थोड़ी मदद हम भी कर देते हैं आपकी यहाँ। 
तो हुई कुछ मुश्किल आसान?

ऊँट की सवारी  

Desert safari

जब करनी हो जैसलमेर में राजे-रानियों की तरह सवारी ऊँट पर तो हर औरत के मन में उठेगा एक ही सवाल। ऐसा क्या पहनू जो लगूँ मैं ख़ास। तो लो, कर दी हमने आपकी मुश्किल असान। चुन लीजिए नीचे दी गई तस्वीरें में से अपने लिए एक राजस्थानी घागरा चोली और बना दें अपनी इस राजा रानी की सवारी को ख़ास। क्यों हैं ना एक दम तड़कते भड़कते रंग। 

क्वाड बाइकिंग 

Qvad biking

जब निकल पड़ें हैं आप क्वाड बाइकिंग करने अपने साथी के साथ तो भूलना मत की लगना है आपको डैशिंग यहाँ। कर लेना कुछ शॉपिंग स्टाइलिश बाइकिंग कपड़ों की। देखिए कितने सुन्दर और स्टाइलिश लग रहे हैं इस फोटो में ये दोनों यहाँ।
कुछ भी चलेगा जिसमे आपको मिले आराम कुछ स्टाइल के साथ और क्योंकि निकले हैं आप बाइकिंग टूर पर तो पहनना बहुत ही आराम दायक स्पोर्ट्स शूज़ या लोंग बूट यहाँ। 

स्टाइल की तो क्या करें बात। पहनावा वो जो बना दे जगह को ख़ास। अगर हो गई हो शॉपिंग पूरी तो मिलते हैं हम आपको अगले ब्लॉग में करने के लिए कुछ और बातें ख़ास। 

ख़ूबसूरत अंदाज़, नखरे बेशुमार,
स्टाइलिश कपड़े और साथी का प्यार 

Qvad biking image widget

लहरिया - रेगिस्तान में बहती रंग

लहरिया - रेगिस्तान में बहती रंग

इसका मॉडर्न अवतार भी निराला है, कहीं घाघरे से निकल कर पहुंच गया यह लहंगों, सूटों और ड्रेसेस पर और कहीं राजस्थान के राजाओं की पगड़ियों से खुल के सज गया यह स्कार्फ और स्टोल पर। बदलते फैशन के साथ लहरिया ने भी अपना स्वरूप बदला है।कहते हैं, अगर आप राजस्थान आए और आपने लहरिया न खरीदा तो आपकी यात्रा पूरी नहीं समझी जाती। उदयपुर और जैसलमेर की मनमोहक दुनिया आपको पहले ही बुला चुकी है और उसमें घुलती यह रंगों की लहर। अब किस का इंतजार, पधारो मारे देश

Best Restaurants in Jaisalmer

Best Restaurants in Jaisalmer

जब पहुँच गए हैं हम रजवाड़ों के प्रदेश तो भला कैसे रह जाएगा हमारी ज़ुबान का चस्का अधूरा। तो चलिए आपको बतातें खाने की वो जगहें खास, जो जैसलमेर में आपको दिला देंगी रूमानी एहसास।हों जेब में पैसे और लेने हों 5 स्टार के मज़े तो भला कोई यहाँ जाना कैसे भूले। मैरियट होटल का यह रूफ टॉप रेस्टोरेंट है बढ़िया अपने हमसफ़र के संग बिताने के लिए कुछ प्यार के पल। पर इसका मतलब परिवार को भूल जाना नहीं है। अरे हाँ आप यहाँ अपने परिवार के साथ भी उतना ही आनंद अनुभव करेंगे।

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

कपड़ों की आपकी चॉइस तय करती है आपका व्यक्तित्व। वो कहते है ना कि सुनो सबकी पर करो मन की। हम तो करते हैं इस पर घना विशवास और होते हैं तैयार अपने तरीके के साथ। पर कभी-कभी समाज के हिसाब से भी चलना पड़ता हैजा रहें हैं मिट्टी के प्रदेश तो होने चाहिए रंग मिट्टी से जैसे सफेद, बेज, ग्रे, टेराकोटा, भूरा आदि। बहुत लोग आपको काले रंग के कपड़ों पहनने की देंगे सलाह ताकि ज़्यादा गंदे न हों आपके कपड़े वहाँ।

Best Hotels in Jaisalmer to stay

Best Hotels in Jaisalmer to stay

अंदाज़ है जिसका निराला वो है शहर में बसा। अगर रहना हो बीच शहर में तो यही है आपके लिए राइट चॉइस।होटल नहीं यह सच मुच का महल है। इसके एक हिस्से में आज भी शाही परिवार रेहता है। तो क्या कहते हैं आप, क्यों ना रहें इस महल में और लें कुछ पल राजा रानी के राजसी ठाठ बाठ का मज़ा। कहीं बंदूकें तो कहीं राजाओं की कुर्सियाँ सजी हैं

डलहौजी के लिए करे कपड़ों की पैकिंग 

डलहौजी के लिए करे कपड़ों की पैकिंग 

जी हाँ बिल्कुल सही है बात, अखिर डलहौजी की कर रहें हैं हम बात। चाहे हो गर्मी का मौसम या चाहे ठंड के दिनों की हो बात। सुबह और शाम तो मौसम होगा कड़क हवाओं से भरा। सबसे पहले चलो करते हैं सर्दियों की बात, तो ओवर कोट और पैड वाली जैकेट, लेदर या कपड़े की भी जैकेट लगती है अच्छी और मस्त वहाँ, बस देखना स्टाइल में कहीं ठंड ना लग जाए। कुछ ऐसे दिखना होगा आपको।Lovely clothes packing for beautiful Dalhousie

सिंगापुर – मनमौजी देश में कैसा हो वेश

सिंगापुर – मनमौजी देश में कैसा हो वेश

⁠⁠⁠वैसे तो सिंगापूर मनमौजियों का देश है और आप कुछ भी पहन सकते हैं पर फिर भी, याद रखें कि कोई मुड़कर तभी देखेगा आपको अगर आप लगेंगे हॉट और हैपनिंग। सिंगापूर में ज़्यादातर रहती है गर्मी तो रख लेना कपड़े गर्मी थोड़े कॉटन और थोड़े फैशन के हिसाब से। करने को है बहुत कुछ इस छोटे से देश में, इसलिए ले जानी होंगी ड्रेसेस आपको उसी के हिसाब से। जब जाना हो गार्डन्स बाए द बे तो पहना कोई खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस जो मिल जाए वहाँ की खूबसूरती के रंग में।