
रंग बिरंगे हैं रेगिस्तान के नज़ारे यहाँ। सूखे में भी हैं गीले रंगों की होती है जैसे बारिश यहाँ। जैसलमेर कहने को है बॉर्डर पर यहाँ के कपड़ों में बिखरे हैं हजारों रंग सदा। तो भला कैसे रहेंगे हम बिना दिखे टिप-टॉप यहाँ। आइए तो अब बात करते हैं अपने स्टाइल की हर जगह के हिसाब से।
है की नहीं?
आखिर यादें का पिटारा भी भरना है यहाँ। जैसलमेर संस्कृति और परम्पराओं के लिए जाना जाता है। क्यों न हो आखिर राजे रजवाड़ों के हैं घर जो यहाँ। तो चलो फिर हम भी रंग जाते हैं इनके रंग में और कर लेते हैं पैक अपनी ड्रेसेस इस रंगों से भरे प्रदेश के हिसाब से।
डेज़र्ट सफ़ारी

कर रहे हैं सफर रेगिस्तान का तो होना चाहिए आपका स्टाइल भी कुछ बंजारों जैसा। तो कैसी रहेगी इस शाम को और हसीं बनाती एक बंजारा ड्रेस। कर लेना बस उसे मैच कुछ ट्रेडिशनल गहनों के साथ!
ये तो हो गई कुछ ख़ास जगहों की बातें पर जब जाएँ आप आस पास की साईट सीइंग पर तो पहन सकती हैं कुछ रंग बिरंगी लॉन्ग घागरा स्टाइल स्कर्ट्स या मैक्सी ड्रेसेस आप।
डांस शो हो या पपिट शो या हो डिनर

जब भी करते हैं हम राजस्थान की बात तो सबसे पहले याद आती हैं हमे यहाँ की सुन्दर कठपुतलियाँ की याद। तो भला कैसे कर दे हम यहाँ अपने कठपुतलियों के लुक को अवॉइड। जब जाना है देखने कठपुतलियों का नाच या करना है अपने साथी के संग एक डिनर नाईट पर रोमान्स और वो भी राजस्थानी स्टाइल में तो कैसे भूलेंगे आप पहनना एक सुन्दर राजस्थानी लेहेंगा। पर कैसा रहे अगर लग जाए उसमे कुछ लेटेस्ट तड़का। तो देखिए कैसी है हमारी इन लहंगों की कलेक्शन जो है केवल आपके लिए ही बनी हों खास।
विलेज टूर

जब देखने हो यहाँ के गाँव तो रखना अपने आप को बहुत गर्मी और तीखी नज़रों के लिए तैयार। हमारी माने तो पहनावा होना चाहिए कुछ ऐसा जिसमे लगे आपको गर्मी कम और आस पास के लोगों की भी नज़रें पड़ें आप पर कम। आप पहन सकती हैं कुछ ढ़ीले कपड़े यहाँ। तो कैसी रहेगी लूज़ प्लाज़ो या फिर कोई लूज़ पैंट यहाँ के लिए। आज कल तो फ्लेयर्ड स्कर्टें भी हैं ट्रेंड में बहुत। कर लेना उन्हें मैच कुछ हलके रंग के टॉप के साथ। थोड़ी मदद हम भी कर देते हैं आपकी यहाँ।
तो हुई कुछ मुश्किल आसान?
ऊँट की सवारी

जब करनी हो जैसलमेर में राजे-रानियों की तरह सवारी ऊँट पर तो हर औरत के मन में उठेगा एक ही सवाल। ऐसा क्या पहनू जो लगूँ मैं ख़ास। तो लो, कर दी हमने आपकी मुश्किल असान। चुन लीजिए नीचे दी गई तस्वीरें में से अपने लिए एक राजस्थानी घागरा चोली और बना दें अपनी इस राजा रानी की सवारी को ख़ास। क्यों हैं ना एक दम तड़कते भड़कते रंग।
क्वाड बाइकिंग

जब निकल पड़ें हैं आप क्वाड बाइकिंग करने अपने साथी के साथ तो भूलना मत की लगना है आपको डैशिंग यहाँ। कर लेना कुछ शॉपिंग स्टाइलिश बाइकिंग कपड़ों की। देखिए कितने सुन्दर और स्टाइलिश लग रहे हैं इस फोटो में ये दोनों यहाँ।
कुछ भी चलेगा जिसमे आपको मिले आराम कुछ स्टाइल के साथ और क्योंकि निकले हैं आप बाइकिंग टूर पर तो पहनना बहुत ही आराम दायक स्पोर्ट्स शूज़ या लोंग बूट यहाँ।
स्टाइल की तो क्या करें बात। पहनावा वो जो बना दे जगह को ख़ास। अगर हो गई हो शॉपिंग पूरी तो मिलते हैं हम आपको अगले ब्लॉग में करने के लिए कुछ और बातें ख़ास।
ख़ूबसूरत अंदाज़, नखरे बेशुमार,
स्टाइलिश कपड़े और साथी का प्यार
Qvad biking image widget