
सिंगापुर है टूरिस्ट डेस्टिनेशन और शायद इसलिए यहाँ के होटलों का है क्या ही कहना। खूबसूरत इमारतें, बढ़िया सेवा और साफ सुथरा है यहाँ पर रहना। आपकी हर ज़रूरत का ख्याल रखा गया है यहाँ। इसलिए, अपने बजट को रखें ध्यान में और कर लीजिए बुक कोई भी होटल, आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।
मगर होटल बुक कहाँ करें?
यह तो बिलकुल सही सवाल है। क्योंकि, सिंगपुर में हर जगह अच्छे होटल मिल जाते हैं। मगर, आपकी ख्वाइशों का ख्याल कर जगह चुने। यदि आपको सेंटोसा आइलैंड में ज्यादा वक्त बिताना है तो आइलैंड में ही बहुत खूब होटल मिल जाएंगे जैसे कि रिसोर्ट्स वर्ल्ड, सिलोसा, सोफिटेल, आदि। यदि आप ऑर्चर्ड रोड की शॉपिंग और रेस्टोरेंट्स का मजा लेना चाहते हैं तो आप बुक कर सकते हैं हिल्टन, ग्रैंड सेंट्रल, रॉयल प्लाजा, आदि। अगर चाहिए आपको एक अलग तरह का अहसास तो मरीना बे सैंड होनी चाहिए आपकी पहली पसंद। मगर याद रहे, जितना बड़ा बजट उतना अच्छा होटल।
बजट की बात करें क्या?
बिलकुल, आखिर ज्यादा दिन बिताने हों, तो कहीं तो खर्चा बचाना पड़ेगा। पहला ऑप्शन है लिटिल इंडिया मे सिटाडाइन्स रोचोर, वंडरलस्ट, हॉलीडे इन, सिटाडाइन्स माउंट सोफिया, आदि। चाइना टाउन में फुरोमा सिटी सेंट्रल, पार्क रॉयल, कैप्री और हॉलीडे इन एक्सप्रेस सबसे अच्छे विकल्प हैं। मगर लिटिल इंडिया सिंगपुर की अधिकतर जगहों से थोड़ा दूर पड़ता है, और आने जाने मे भी खर्चा होगा। कोशिश करें की सेंट्रल सिंगापुर में ही होटल बुक करें। वैसे हर बजट के लिए यहाँ पर इंतजाम है।
हॉस्टल या होमस्टे

आज कल यह भी ट्रेंड चला हुआ है। अगर हैं दोस्तों के संग तो बुक करें हर तरीके से आपकी जरूरत के हिसाब से बनाए और समान से स्टोर किए हुए होमस्टे। पूरा बंगला या अपार्टमेंट कर सकते हैं बुक। बजट में होते हैं यह घर और सब सुविधाओं के साथ आपके लिए एक दूसरे देश में अपने घर की तरह होते हैं ये। खुद बनाए खाना या खाएं होटल में, यह देते हैं आपको हर तरह का आराम। सबसे बढ़िया साइट है एयर बीएनबी। वैसे तो आपको मेक माई ट्रिप, अगोडा, जैसी और बहुत सारी साइट्स पर मिल जाएंगे घर, मगर एयर बीएनबी से हमने किया था अपना होमस्टे बुक।
कुछ खास शानदार होटल्स
आपको नीचे मिलेंगे कुछ खास होटल्स जिनमें आप कर सकते हैं बुकिंग, आंख बंद करके। अरे नहीं जनाब ऑफर्स को मत भूलना, आखिर पैसे तो अपने ही हैं।
मरीना बे सैंड्स
.jpeg)
आलीशान यह तीन इमारतों के ऊपर बना शिप की शेप का होटल और रेस्टोरेंट। इसके सबसे उपर है एक खास सिंगापुर को दिखाता स्विमिंग पूल। बार में मिलेंगी आपको हर तरह की ड्रिंक्स और उस के ऊपर से मधमस्त करता म्यूजिक जो आपको करेगा डांस करने को मजबूर। होटल बुक करें या सिर्फ रेस्टोरेंट पर जाएं, मगर जाइएगा जरूर।
रैफल्स

सिंगापुर का सच्चा प्रतीक कहा जाने वाला यह होटल मूल रूप से 1887 में शुरू हुआ था। 2017- 2019 में इसका नवीनीकरण किया गया। इसका चमकता सफेद सामने का हिस्सा इसे भव्य बनाता है।
कैपेला

सेंटोसा द्वीप पहाड़ी की चोटी पर बना यह आकर्षक होटल, सिंगापुर स्ट्रेट के दृश्य पेश करता है। शहर की भीड़ भाड़ से दूर एक दम सही होटल है। 30 एकड़ में स्थापित यह होटल एक रिसॉर्ट की तरह लगता है। इसमें है आपके पसंद के हिसाब से बने 38 विला, जिनके अपने पूल, आउटडोर शावर और हरे-भरे बगीचे हैं। सोचिए कितना आलीशान होगा यह अनुभव।
फुलर्टन

1928 में बनी यह इमरत पहले सरकारी विभाग के रूप में बनाई गई थी। आज भी इसमें फुलर्टन हेरिटेज गैलरी स्थित है। इसके 408 विशेष रूप से सजे कमरे और 80 फुट के स्विमिंग पूल को खास पसंद किया जाता है। यह सिंगापुर नदी और शहर के गगनचुंबी इमारतों को नज़र अंदाज़ करता अपनी शान को दर्शाता है।
अब भी कुछ रोक रहा है?
अब तो मेरा दिल भी वहाँ दुबारा जाने को कर रहा है। बुक कर लीजिए टाइम पर, कहीं बजट से पार न हो जाए। इस सफर में आपको हर तरह के खास एहसासों को जीवंत रूप में रहने का मौका मिलेगा। बताइएगा जरूर कैसा रहा आपका सफर?
शान ओ शौकात
आलीशान हो मेरा रहना, होटल में जब भी है रहना,
बजट मेरे में फिट हो जाए, बस मेरा इतना ही कहना।