जब पहुँच गए हैं हम शानो शौकत की दुनिया में तो कर लेने चाहिए सब अरमान पूरे दिल के। तो चलो करते हैं सैर उदयपुर की और ढूँढ़ते हैं अपनी जुबान और पेट के लिए मस्त खाना। संगरिया - उदयपुर का एक प्रतिष्ठित रूफटॉप रेस्टोरेंट है। यहाँ स्काई बार और स्काई लाउंज दोनों हैं। स्वरूप सागर झील के दृश्य के साथ शहर के बीचो-बीच स्थित है!
Best Restaurants in Jaisalmer

Best Restaurants in Jaisalmer

जब पहुँच गए हैं हम रजवाड़ों के प्रदेश तो भला कैसे रह जाएगा हमारी ज़ुबान का चस्का अधूरा। तो चलिए आपको बतातें खाने की वो जगहें खास, जो जैसलमेर में आपको दिला देंगी रूमानी एहसास।हों जेब में पैसे और लेने हों 5 स्टार के मज़े तो भला कोई यहाँ जाना कैसे भूले। मैरियट होटल का यह रूफ टॉप रेस्टोरेंट है बढ़िया अपने हमसफ़र के संग बिताने के लिए कुछ प्यार के पल। पर इसका मतलब परिवार को भूल जाना नहीं है। अरे हाँ आप यहाँ अपने परिवार के साथ भी उतना ही आनंद अनुभव करेंगे।

सिंगापुर में लीजिए स्वाद का चस्का 

सिंगापुर में लीजिए स्वाद का चस्का 

सिंगापुर में आपको हर तरह का खाना मिल जाएगा। मगर यदि बात हो जुबान की तो ढूंढिए सिर्फ सीफ़ूड, राइस, नूडल्स, मीट, डिजर्ट और स्नैक्स। चाहे हो स्ट्रीट फ़ूड या महंगे रेस्तरां में दिलकश नकाशी सा सजा खाना, सिंगापुर में है हर तरफ स्वाद से भरे व्यंजनों का पिटारा। हम तो वहाँ से अपना वजन बड़ा के आए, अब आपका क्या होगा वो तो आप ही जाने।

पेरिस क्या खाएं और कहाँ रहें

पेरिस क्या खाएं और कहाँ रहें

यूं तो लंबी है लिस्ट डिशिस की यहाँ, मगर कुछ ऐसे बेकरी या अन्य खान पान की हैं चीज़ें यहाँ जो मन की गहराईयों को छू लेती हैं, जिन्हें आप किसी हाल में छोड़ नहीं सकते। इनमें सबसे ऊपर आता है, क्रोइसैन जो है सस्ता, मगर अविस्मरणीय।। चाहे हो कॉफी के साथ, या खाली क्रोइसैन, हर रूप में यह आपके दिल को छू जाएगा। अब जब आपका मन हो रहा है विचलित और पंख लगा कर उड़ने की कर रहें हैं आप तैयारी, तो बता दें आपको की कहाँ मिलेगा आपको अतिथि देवो भव: सा स्वागत और कहाँ मिलेगा राजसी ठाठ बाठ।