
बाली के द्वीपों और समुंदरी तटों की बात ही निराली है तो फिर इनको देखने के लिए इंतज़ार क्यों? बजट फ्लाईट से जाएँ, या सीधे पहुँचे आप यहाँ। बात सिर्फ इतनी सी है कि सीधी फ्लाइट पड़ती है महंगी और समय की ना हो चिंता तो सस्ती भी मिल सकती है फ्लाइट यहाँ की।
हमने तो उड़ान पकड़ी, मुंबई से भुवनेश्वर की क्योंकि वहाँ से बाली की फ्लाइट थी सबसे सस्ती और पहुँच गए डेनपासर, बाली। ध्यान बस इतना देना कि सस्ती फ्लाइट है कहाँ से मिलती और बस फिर क्या? उड़ चलो बाली की ओर।
वापसी में हमने की गरूड़ा की डायरेक्ट फ्लाइट। थी मंहगी मगर सिर्फ 7 घंटे में हम मुंबई में थे। उनकी फ्लाइट भी शानदार थी। पूरे रास्ते खाने को स्नैक्स और साथ में सॉफ्ट ड्रिंक और दारू के प्याले थे। पैसे की ना हो मजबूरी तो यही फ्लाइट करना आप बुक, जिसकी गारंटी है हमारी, क्यों ली जो है हमने इनकी सवारी।
शान ओ शौकात

चार या पाँच सितारा होटल में रहना है यहाँ आसान क्योंकि इनके रूम हैं सस्ते मगर सर्विस करें हस्ते-हस्ते। एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के कारण यहाँ का माहौल है ख़ास। करें हम अपनी बात तो हम तो रहे सभी अच्छे होटल और रिजॉर्ट में। कहीं बीच के सामने थे तो कहीं रिजॉर्ट आलीशान थे।
सबसे पहले तो बाली में करें होटल्स का चुनाव। हम तो रहे थे ‘कूटा बीच हैरीटेज रिजॉर्ट’ में। बिल्कुल बीच के सामने और कमरे में आती थी ठंडी समुंदरी हवाएँ। कमरे में ही था बाथ टब जिसमें करते थे हम थक हार कर रेस्ट। बिकुल मार्केट के पास है यह रिजॉर्ट। हमें तो मजा आया। अब आप की बारी है।
सेमिनयक की शान

यहाँ बीच से हम थोड़े दूर थे पर स्कूटर हमारे साथ था। ‘रमाडा’ का विशाल पूल था, जिसमें गुज़रे हमारे दिन और रात थे। सुबह की पहली किरन बीच पर, और ब्रेकफास्ट के बाद पूल में आराम का साथ था। ब्रेकफास्ट के तो क्या कहने, हर तरह के पकवान बनाने में माहिर इनके शेफ थे। बाकी और भी बहुत मिल जाएँगे रिजॉर्ट यहाँ, मगर रमाडा हमारी तरफ से पहली चॉइस है।
उबूड के पहाड़ों में जन्नत

पहाड़ों से हो आपको प्यार और प्रकृति में रहने का हो विचार। तो उबूड के नेचर रिजॉर्ट जैसे आपको बुला रहें हों अपने पास। क्या शानदार नज़ारे हैं। कमरे से जुड़े प्राइवेट स्विमिंग पूल से दिखते सुहाने जंगल के स्वरूप हों और उसमें घुलती पंछियों की महकी आवाज़ हो। तो बस और क्या चाहिए। हनीमून के स्पेशल पैकेज भी कुछ कम नहीं है यहाँ। अजी जनाब, आप कहाँ को गए। पहले बुकिंग तो कर लो। ब्लिस स्पा, पुराना सूट, बुकु व्यू रिजॉर्ट, स्पोडिला जैसे बहुत से रिजॉर्ट है यहाँ। तस्वीर देखें, रिव्यू पड़ें और बजट में बनती हो जहाँ बात, बस कर लेना उसको बुक।
आइलैंड की करें बातें

लेम्बोंगन में ‘बुकिट अंकाक’ में रहे थे हम। मगर सीखी एक बात। लेना हो लेम्बोंगन के ड्रीम बीच का मज़ा जो है जनत का दूसरा नाम तो करना बुक वही रिजॉर्ट जो ड्रीम बीच के पास हो वरना बार-बार वहाँ जाने में करना पड़ेगा वक्त ज़ाया और मज़ा न मिल पाएगा पूरा। येलो ब्रिज यहाँ की शान है और दोनो तरफ ही नजारों की खान है। ड्रीम बीच हट्स हमारी तरफ़ से आपके लिए एक सलेक्टेड रिसॉर्ट है।
गिल्ली जो है, तीन आइलैंड का मिश्रण। लेकिन करते हों पार्टी से प्यार, तो जाना है बस गिल्ली ट्रीवेंगन में। जहाँ की राते समुद्री तटों पर सजी गाने बजाने से लेकर बहरीन खाने तक सबका दिल जीत लेती हैं। यहाँ का है एक ही है मोटो, “दिन में सोना, और रात भर मस्ती में खोना”। यहाँ हम रुके थे ‘स्कैलीवैग्स’ में। यह था छोटा मगर ख्याल बहुत खूब रखते थे। ब्रेकफास्ट था लैविश और कमरा भी हमारा समुंदर के साथ था। छोटे सा है आइलैंड मगर आपको खुशियों से भरे पल जीने का हर साधन मिल जाएगा यहाँ।
बजट की बात करें क्या?
बिलकुल, आखिर ज्यादा दिन बिताने हों, तो कहीं तो खर्चा बचाना पड़ेगा। मगर, चिंता की नहीं है बात, टू स्टार के रेट पर मिलते हैं फोर स्टार रिजॉर्ट यहाँ। आखिर एक रुपया हमरा इंडोनेशिया के रुपए से दो सौ के पार है। बस सोचिए मत, खोलिए मोबाइल और ढूंढे किसी भी ट्रैवल साईट को। वैसे आपको बता दूँ, किसी और को न बताना, शू…. अगोडा पर मिली हम को सबसे अच्छी डील। आप मगर सबके करना रेट चेक और तभी भरना पैसों का चेक। चार हजार में मिल जाएगा आपको एक बढ़िया होटल या रिजॉर्ट यहाँ।
अब भी कुछ रोक रहा है?
बाली में देखने को बहुत है, और चौदह दिन भी हमारे लिए कम पड़े। तो आप सोच लीजिए। आपको क्या छोड़ना है और किस का लेना है मज़ा यहाँ।
तो फिर चलें….
बताइएगा जरूर कैसा रहा आपका सफर?
Dream Island image widget