
नीला समंदर, सफ़ेद रेत और उस पर नाचती पानी की तेज़ लहरें को देख, भला कोई खुद को कैसे रोके। आपने भी अगर लेना हो, कुछ ऐसा ही सपनों की नगरी का मज़ा, तो चलिए मेरे साथ मेरी मनपसंद हॉलिडे डेस्टिनेशन पर...
एक ऐसा सुहाना सफ़र जो हो बिलकुल आपके बजट में, तो बस मेरे ध्यान में तो बस एक ही जगह है, जिसे कहते हैं समुंदर की शान, जहाँ के बीच हैं आलीशान। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बाली की, जहाँ खुशियों के अफसाने होंगे और छुटियाँ बिताने के लिए मौसम सुहाने होंगे। चलिए आज वो कभी न भूल पाने वाले पल एक बार फिर से जी लेते हैं हम आप लोगों के संग। आज हम इस ब्लॉग में करेंगे बात हमारे बाली के अपने अनुभव की। वैसे तो देखें हैं बहुत बीच डेस्टिनेशन हमने पर इंडोनेशिया के बाली की तो बात ही निराली है।
बाली के बीच

बाली एक बहुत ही खूबसूरत द्वीप है जिस में सब तरफ हैं बहुत ही सुन्दर और साफ़ बीच। यहाँ अनेकों बीच हैं जहाँ आप ले सकते हैं तैरने और सर्फिंग का मज़ा। और सबसे मज़े की बात है यहाँ का नीला पानी और सफ़ेद रेत। वैसे तो बाली काफी हद तक हमारे गोवा की तरह है मगर यहाँ का साफ़ पानी और रख रखाव बनाता है इसे ख़ास। यहाँ की सबसे बढ़िया बीच, जो हमें लगी मनभवानी, वो हैं, कूटा, सेमिनयक, सनूर, बालंगन, कांगू, ब्लू पॉइंट और इनकी कभी न ख़तम होने वाली लिस्ट। मगर सच कहूँ तो मेरा मन तो सेमिनयक से कभी भरा ही नहीं। वहाँ पर रोज़ाना नहाने और सर्फिंग करने के बिना तो मानो जैसे मेरा दिन ही पूरा नहीं होता था। दूर-दूर तक आपको कोई भी गंदगी नहीं मिलेगी यहाँ। जानते हैं क्यों? क्योंकि होती है रोज़ाना बड़ी-बड़ी मशीनों से जमकर सफाई यहाँ। आखिर क्यों न हो! बाली है ही इसी रख रखाव के लिए मशहूर। यहाँ पर टूरिज़्म ही तो है असल काम। वैसे तो कूटा बीच भी है काफी मशहूर और इसीलिए रहती है बहुत भीड़ यहाँ। तो जब लेना हो शोरगुल और भीड़ का मज़ा तो पहुँच जाना कूटा वरना मेरी तरह रहना सेमिनयक बीच पर सदा।
देखने क्या आए यहाँ

तनाह लोट टेंपल, लेम्पुयांग टेंपल, डेनपासार, और ऐसी ही कुछ खास जगाएँ जो सिर्फ बाली में मिलेंगी आपको। यह सुनहरा सफर होगा आपकी ज़िन्दगी के कभी ना भूलने वाले सफर में शामिल। बाली में एक तरफ समुंदर हैं तो दूसरी ओर हैं उबुड के पहाड़ों की ठंडी फिजाएं। नुसा पनिंदा में मिले ऐसी तस्वीर खींचने लायक जगहं जो आपका मन मोह लें और आपके दोस्तों को चखाएँ ईर्षा और जलन का स्वाद। उबुड का है एक अलग ही सफ़र, जहाँ जंगलों की शान में टेरेस फार्मिंग की खान है। जहाँ जानवरों संग करते हैं आप नाश्ता और राफ्टिंग से होगा आपका वास्ता। लेकिन उसके लिए पढ़िए हमारा एक अलग ब्लॉग, क्योंकि बताने को उबुड के बारे में कुछ ज़्यादा ही है।
साइकिल पर ट्रिप्स और खूबसूरत तस्वीरें

बाली के खूबसूरत मंदिर, सफेद रेत के समुद्र तट और यूनेस्को द्वारा सूचीबद्ध चावल की खेती के कुछ प्रभावशाली फोटो के अवसर प्रदान करते हैं। इस साइकल के दौरे पर, बाली के कुछ सबसे अधिक फोटोजेनिक स्थलों की यात्रा करें और तस्वीरों के लिए पोज देने के लिए भरपूर समय का आनंद लें। कुछ इंस्टाग्राम-योग्य शॉट्स में जंगल के ऊपर झूलना, एक झरने के नीचे तैरना, तीर्थ गंगा जल मंदिर में पोज देना और 'गेट्स ऑफ हेवन' पर खड़े होना शामिल है।
वॉटर स्पोर्ट्स
शायद ही ऐसा कोई वॉटर स्पोर्ट्स है जो आपको बाली में या उसके आस पास के आइलैंडस पर न मिले। पर सबसे खास हैं यहाँ की सर्फिंग के लिए ही बनी विशाल लहरें। जिनकी तलाश में हजारों लोग आते हैं बाली में। स्नोर्लिंग, सी डाइविंग, स्कूटर राइड, बनाना स्प्लैश, पैरा सेलिंग तो कुछ आम लगते हैं इसके सामने। सर्फिंग के प्रोफेशनल कोर्स भी कराए जाते हैं यहाँ। तो क्या करें, चलें बाली या अभी भी है सोच में कुछ सवाल बाकी।
जादुई बाली
बाली अद्वितीय है, बाली बेजोड़ है
बाली जैसी जगह इस दुनिया में और कोई नहीं है। संस्कृति, लोगों, प्रकृति, गतिविधियों, मौसम, पाक प्रसन्नता, नाइटलाइफ़ और सुंदर आवास का जादुई मिश्रण। हर साल अनगिनत वेबसाइटों, समीक्षा पोर्टलों और यात्रा पत्रिकाओं द्वारा बाली को दुनिया में सबसे अच्छे यात्रा स्थलों में से एक के रूप में दर्जा दिया जाता है - और वह भी बहुत अच्छे कारणों से। आपकी उम्र, पृष्ठभूमि, बजट या रुचि जो भी हो, हर किसी के लिए तलाशने और खोजने के लिए कुछ न कुछ है यहाँ। वादा है ये हमारा आपसे, बाली में होंगे एक अच्छी छूटी बिताने के सब सपने पूरे।
खुशियों की सौगातें लाया,
जब बाली में, मैं घूम के आया,
मचले मन से समुंदर भी नाचा,
जब पार्टी में बजा तराना।