मालदीव के एक खूबसूरत टापू पर बजट ट्रिप

Maldives island

मालदीव है अनोखा! खूबसूरती से भरा है यहाँ का हर नज़ारा। तो चलिए करें प्लान एक बजट ट्रिप यहाँ के एक छिपे हुए द्वीप पर। अब आप सोच रहे होंगे की हम किस द्वीप की बात कर रहे हैं। वैसे तो मालदीव है ही द्वीपों का समूह लेकिन एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के कारण काफी मेहेंगा पड़ता है। पर हम यहाँ बात कर रहे हैं बजट की तो क्यों ना चलें एक ऐसे द्वीप पर जहाँ मिले आपको मनमोहक नज़ारे, सुकून और धमाल और वो भी आपके बजट में। तो आइए ले चलें आपको मालदीव के गाफ़ारू आइलैंड पर जहाँ मिलेंगी खुशियाँ अपार और वो भी एक साफ सुथरे, वॉटर स्पोर्ट्स के साथ सस्ते बजट में।

तो चले जाने गाफ़ारू आइलैंड के बारे में

मालदीव् के खूबसूरत द्वीपों में से एक, यह आइलैंड बहुत ही छोटा और शांत है। इसके बारे में आपने ज़्यादा सुना नहीं होगा क्योंकि ये है यहाँ की एक छिपी हुई मनमोहक डेस्टिनेशन। विशाल नीला समुंदर, खूबसूरत नज़ारे, अपने साथी या दोस्तों का साथ और ऊपर से हो मास्क फ्री रहने का मज़ा तो बताइए कैसी नहीं आएगा हमको मज़ा। यह केवल बारह सौ लोगों का एक छोटा सा द्वीप है और यहाँ एक भी कोविड केस नहीं है।  यहाँ आपको बहुत ज़्यादा पर्यटकों की भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि पसंद है आपको सुकून, पानी, ख़ूबसूरती और वाटर स्पोर्ट्स तो बस कर लीजिए इस जनत पर पहुँचने की तैयारी।

मगर, कैसे पहुँचे?

मालदीव पहुँचना है बहुत ही आसान क्योंकि यह देश हम भारतियों के लिए है हर दम अपनी बाहें फैलाए तैयार। यहाँ मिलता है हमको वीज़ा ऑन अराइवल जो है बहुत ही आसान। तो जब चाहें बस कर लें अपनी टिकट बुक और कुछ कागज़ तैयार और पहुँच जाएँ अपनी सपनो की नगरी में। फ्लाइट ले जायेगी आपको मालदीव की राजधानी माले में और वहीं एयरपोर्ट पर पा सकते हैं वीज़ा ऑन अराइवल। यहाँ से आप फैरी या स्पीड बोट द्वारा अपने चुने हुए द्वीप पर पहुँचाए जाएँगे। बस तो सोचना क्या? करवा लीजिए अपनी फ्लाइट बुक माले के लिए और आगे फैरी से पहुँच जाइए गाफ़ारू आइलैंड पर। और हाँ रास्ते में नीले समुंदर और उसमे रहने वाले जीव जंतुओं को देखना भूलना मत।

ज़रूरी सुचना : यहाँ शुक्रवार के दिन कोई स्पीड बोट या फैरी नहीं चलती, तो अपनी टिकट करवाने से पहले इस बात का रखना ख्याल।  

आखिर, रहे कहाँ?

ख़ामोशी और शान्ति से भरे इस द्वीप पर बहुत से छोटे गेस्ट हाउस और रिसोर्ट हैं जो आपकी हर ज़रुरत का रखते हैं ख्याल। यदि रहना है बजट में और लेना है इस जगह का फिर भी आनंद तो करवा लेना कोई ऐसा गेस्ट हाउस बुक, जहाँ मिले सेवाएं सारी और वो भी दाम में कम। हम ठहरे थे ओशन वेव्स गेस्ट हाउस में जो था बहुत ही साफ़ और सुन्दर। सबसे बढ़िया बात है कि यह है बजट फ्रेंडली। तो सोच क्या रहें है करवा लीजिए एक बजट बुकिंग तुरंत।

ज़रूरी सुचना : मालदीव वैसे तो शाकाहारी भोजन में ही माहिर है, मगर किस्मत से में रहा वेव्स गेस्ट हाउस में जहाँ मेरे शाकाहारी भोजन का रखा पूरा ख्याल। बुक करने से पहले कोई और जगह पूछ लेना कहीं खाने न मिलने से, हो जाएं ना आप बेहाल।

खूबसूरती की मिसाल

इन तस्वीरों को देख क्या रुक पाएँगे आप? यह तरवीरें हैं यहाँ की बिकिनी बीच की। तो नाम से ही समझ गए होंगे आप ! नीला समुंदर और सफ़ेद रेत बुला रही है आपको करने के लिए यहाँ स्नान। लहरों में नहाने की क्या ही होती है बात और हो जाए सोने पर सुहागा यदि मिल जाए आपको अकेलेपन का एहसास। तो बताइए है किसी प्राइवेट बीच की ज़रुरत यहाँ?

तो चलें क्या?

क्या–क्या कर सकते हैं यहाँ?

इसकी लिस्ट तो है बहुत लम्बी। यदि बेचैन हैं आप शान्ति और चैन के लिए तो आपकी लिस्ट कभी न होने वाली है ख़तम। निकल पढ़िए यहाँ मॉर्निंग और इवनिंग वाक पर देखते हुए सनराइज और सनसेट। वाटर स्पोर्ट्स के लें मज़े स्नोकलिंग, स्कूबा और जेट स्की के संग। भूलिएगा मत रोज़ाना बीच पर लहरों के संग है नहाना आवश्यक क्योंकि यह आनंद और कहीं न मिलेगा आपको। यहाँ का पानी मानो जैसे अपना रंग बदलता हो, कभी नीला तो कभी मोर पंखिया। वैसे भी गाफ़ारू के बारे में ज़्यादा पता नहीं है किसी को, तो इससे पहले की लोगों की भीड़ उमड़ पड़े यहाँ, लूट लीजिए मज़ा इस छिपी हुई खूबसूरती का। थोड़ा समय मिले तो घूम लेना इस छोटे से टापू पर और मिल लेना यहाँ के मिलनसार लोगों से। शामें होती हैं यहाँ पर हसीन जिन्हें बना देते हैं प्राइवेट बीच डिनर और भी ख़ास। इससे ज्यादा क्या चाहते हैं आप एक अच्छे बजट ट्रिप में?

सपनों की नगरी की उड़ान

तो बस सोचिए मत, करवा लीजिए इस बजट मगर शानदार ट्रिप की तैयारी….

image widget

Maldives island image widget

क्यों है मालदीव एक हनीमून डेस्टिनेशन?

क्यों है मालदीव एक हनीमून डेस्टिनेशन?

एक ऐसा सफर जो रिश्ते को संजोता है। इसमें एक दूसरे को समझने और जानने का समय होता है। तो बताइए फिर सबसे उपयुक्त स्थान क्या होगा? बिलकुल एक एकांत जगह, जो दुनिया भर की चिंता से दूर कर, बस एक दूजे में समाने का मौका दे। और यही मिलता है मालदीव के इन सर्वश्रेष्ठ रिसॉर्ट द्वीपों में। यहाँ मिलेगा आपको प्राकृतिक आकर्षण, शानदार आवास, अच्छा भोजन, अद्भुत पानी के नीचे के अनुभव और सबसे जरूरी मस्ती के वो लम्हें

मालदीव – खूबसूरत द्वीपों का देश

मालदीव – खूबसूरत द्वीपों का देश

दुनिया की सबसे छोटी मगर खूबसूरत है, माले की नगरी। नीले समुंदर से घिरा माले का द्वीप, बेहद रसमई अंदाज़ से आपका स्वागत करता है। यह द्वीप आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए।जनवरी से अप्रैल में कम बारिश और कम नमी होने के कारण यह सबसे शुष्क महीने होते हैं, जिसकी वजह से  रिसॉर्ट्स में यह पीक सीजन होता है।पूरे परिवार के साथ, या चाहे हों आप बीवी, गर्लफ्रेंड, या दोस्तों के साथ, मालदीव है एक शानदार, खूबसूरत, मस्ती से भरा देश जहाँ मिलेगा आपको एक कभी न भूलने वाला अहसास

मालदीव की पैकिंग लिस्ट - पोशाकें

मालदीव की पैकिंग लिस्ट - पोशाकें

चारों ओर है जहाँ विशाल समंदर, वहाँ पोशाकें भी तो होनी चाहिए सुंदर। अपने मन की करें, क्योंकि यहाँ आप अधिकतर निजी रिसॉर्ट में या फिर दोस्तों के संग होंगे। स्विम सूट हो आकर्षक, मगर एक से ना चलेगा काम। क्योंकि हर रोज़ पहनेंगे आप, एक अलग स्टाइलिश, खूसबूरत स्विम सूट। इसके इलावा रखें अपने साथ लौंग, शॉर्ट या मिनी स्कर्ट, जींस और शॉर्ट्स, जो है मौसम की माँग यहाँ।

आइलैंड देश के आइलैंड रिजॉर्ट्स

आइलैंड देश के आइलैंड रिजॉर्ट्स

मालदीव द्वीपों का देश है जो जाना जाता है अपनी निर्विवाद सुंदरता, चमकदार सफेद रेत, फ़िरोज़ी पानी, लहराते पाम के पेड़ और स्वर्ग सी अपनी सच्ची तस्वीर के लिए।रिसोर्ट्स और द्वीपों की कमी नहीं है यहाँ। बस आपकी चॉइस की बात है। आप जैसा चाहे, वैसा ही स्वरूप और आनंद मिल जाएगा आपको यहाँ। बस याद रहे, समुंदर के ऊपर रहने का मौका हर जगह नहीं मिलता। तो थोड़ा बजट भी बड़ाना पड़े तो संकोच मत कीजिएगा। क्योंकि यह यादगार छुट्टियों के मनमोहक पल भी कहीं और नहीं मिलेंगे।

सेंटोसा आइलैंड - सिंगापुर का द्वीप 

सेंटोसा आइलैंड - सिंगापुर का द्वीप 

सिंगापुर, जहाँ है सब कुछ एक दम मेरे सपनों जैसा। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहें हैं मनुष्य की सोच की असीम शक्ति से बने एक आइलैंड की जिसे कहते हैं सेंटोसा आइलैंड या फिर कहें की है ये ड्रीम आइलैंड। यह सिंगापुर के मुख्य द्वीप के दक्षिणी तट पर स्थित है।अगर है आपको प्यार मछलियों से और मिलना चाहते हैं डोफिन्स को करीब से तो यहाँ जाना न भूलें। डॉल्फिन आइलैंड आपको कई प्रकार के कार्यक्रम प्रदान करता है और हो सकता है

पेरिस – इश्क और मोहोब्त का सफ़र

पेरिस – इश्क और मोहोब्त का सफ़र

जब आप प्यार में हों या प्यार में रहना चाहते हैं तो पेरिस से बेहतर और कोई शहर नहीं। चाहे ठंड हो या गर्मी, दिन हो या रात, बरसात हो या धूप, पेरिस अविश्वसनीय रूप से रोमांटिक है और इसे अकेले नहीं बल्कि किसी खास के साथ साझा किया जाना चाहिए।यदि हो रही है हनीमून की तैयारी, तो क्यों ना पेरिस से करें अपने प्यार भरे सफ़र की शुरुआत। जाना हो फैमिली ट्रिप पर या फिर दोस्तों संग मस्ती का हो प्लान, पेरिस हो सकता है आपके छुट्टियों का वो कभी न भूलने वाला स्थान।