
मालदीव है अनोखा! खूबसूरती से भरा है यहाँ का हर नज़ारा। तो चलिए करें प्लान एक बजट ट्रिप यहाँ के एक छिपे हुए द्वीप पर। अब आप सोच रहे होंगे की हम किस द्वीप की बात कर रहे हैं। वैसे तो मालदीव है ही द्वीपों का समूह लेकिन एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के कारण काफी मेहेंगा पड़ता है। पर हम यहाँ बात कर रहे हैं बजट की तो क्यों ना चलें एक ऐसे द्वीप पर जहाँ मिले आपको मनमोहक नज़ारे, सुकून और धमाल और वो भी आपके बजट में। तो आइए ले चलें आपको मालदीव के गाफ़ारू आइलैंड पर जहाँ मिलेंगी खुशियाँ अपार और वो भी एक साफ सुथरे, वॉटर स्पोर्ट्स के साथ सस्ते बजट में।
तो चले जाने गाफ़ारू आइलैंड के बारे में
मालदीव् के खूबसूरत द्वीपों में से एक, यह आइलैंड बहुत ही छोटा और शांत है। इसके बारे में आपने ज़्यादा सुना नहीं होगा क्योंकि ये है यहाँ की एक छिपी हुई मनमोहक डेस्टिनेशन। विशाल नीला समुंदर, खूबसूरत नज़ारे, अपने साथी या दोस्तों का साथ और ऊपर से हो मास्क फ्री रहने का मज़ा तो बताइए कैसी नहीं आएगा हमको मज़ा। यह केवल बारह सौ लोगों का एक छोटा सा द्वीप है और यहाँ एक भी कोविड केस नहीं है। यहाँ आपको बहुत ज़्यादा पर्यटकों की भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि पसंद है आपको सुकून, पानी, ख़ूबसूरती और वाटर स्पोर्ट्स तो बस कर लीजिए इस जनत पर पहुँचने की तैयारी।
मगर, कैसे पहुँचे?
मालदीव पहुँचना है बहुत ही आसान क्योंकि यह देश हम भारतियों के लिए है हर दम अपनी बाहें फैलाए तैयार। यहाँ मिलता है हमको वीज़ा ऑन अराइवल जो है बहुत ही आसान। तो जब चाहें बस कर लें अपनी टिकट बुक और कुछ कागज़ तैयार और पहुँच जाएँ अपनी सपनो की नगरी में। फ्लाइट ले जायेगी आपको मालदीव की राजधानी माले में और वहीं एयरपोर्ट पर पा सकते हैं वीज़ा ऑन अराइवल। यहाँ से आप फैरी या स्पीड बोट द्वारा अपने चुने हुए द्वीप पर पहुँचाए जाएँगे। बस तो सोचना क्या? करवा लीजिए अपनी फ्लाइट बुक माले के लिए और आगे फैरी से पहुँच जाइए गाफ़ारू आइलैंड पर। और हाँ रास्ते में नीले समुंदर और उसमे रहने वाले जीव जंतुओं को देखना भूलना मत।
ज़रूरी सुचना : यहाँ शुक्रवार के दिन कोई स्पीड बोट या फैरी नहीं चलती, तो अपनी टिकट करवाने से पहले इस बात का रखना ख्याल।
आखिर, रहे कहाँ?
ख़ामोशी और शान्ति से भरे इस द्वीप पर बहुत से छोटे गेस्ट हाउस और रिसोर्ट हैं जो आपकी हर ज़रुरत का रखते हैं ख्याल। यदि रहना है बजट में और लेना है इस जगह का फिर भी आनंद तो करवा लेना कोई ऐसा गेस्ट हाउस बुक, जहाँ मिले सेवाएं सारी और वो भी दाम में कम। हम ठहरे थे ओशन वेव्स गेस्ट हाउस में जो था बहुत ही साफ़ और सुन्दर। सबसे बढ़िया बात है कि यह है बजट फ्रेंडली। तो सोच क्या रहें है करवा लीजिए एक बजट बुकिंग तुरंत।
ज़रूरी सुचना : मालदीव वैसे तो शाकाहारी भोजन में ही माहिर है, मगर किस्मत से में रहा वेव्स गेस्ट हाउस में जहाँ मेरे शाकाहारी भोजन का रखा पूरा ख्याल। बुक करने से पहले कोई और जगह पूछ लेना कहीं खाने न मिलने से, हो जाएं ना आप बेहाल।
खूबसूरती की मिसाल
इन तस्वीरों को देख क्या रुक पाएँगे आप? यह तरवीरें हैं यहाँ की बिकिनी बीच की। तो नाम से ही समझ गए होंगे आप ! नीला समुंदर और सफ़ेद रेत बुला रही है आपको करने के लिए यहाँ स्नान। लहरों में नहाने की क्या ही होती है बात और हो जाए सोने पर सुहागा यदि मिल जाए आपको अकेलेपन का एहसास। तो बताइए है किसी प्राइवेट बीच की ज़रुरत यहाँ?
तो चलें क्या?
क्या–क्या कर सकते हैं यहाँ?
इसकी लिस्ट तो है बहुत लम्बी। यदि बेचैन हैं आप शान्ति और चैन के लिए तो आपकी लिस्ट कभी न होने वाली है ख़तम। निकल पढ़िए यहाँ मॉर्निंग और इवनिंग वाक पर देखते हुए सनराइज और सनसेट। वाटर स्पोर्ट्स के लें मज़े स्नोकलिंग, स्कूबा और जेट स्की के संग। भूलिएगा मत रोज़ाना बीच पर लहरों के संग है नहाना आवश्यक क्योंकि यह आनंद और कहीं न मिलेगा आपको। यहाँ का पानी मानो जैसे अपना रंग बदलता हो, कभी नीला तो कभी मोर पंखिया। वैसे भी गाफ़ारू के बारे में ज़्यादा पता नहीं है किसी को, तो इससे पहले की लोगों की भीड़ उमड़ पड़े यहाँ, लूट लीजिए मज़ा इस छिपी हुई खूबसूरती का। थोड़ा समय मिले तो घूम लेना इस छोटे से टापू पर और मिल लेना यहाँ के मिलनसार लोगों से। शामें होती हैं यहाँ पर हसीन जिन्हें बना देते हैं प्राइवेट बीच डिनर और भी ख़ास। इससे ज्यादा क्या चाहते हैं आप एक अच्छे बजट ट्रिप में?
सपनों की नगरी की उड़ान
तो बस सोचिए मत, करवा लीजिए इस बजट मगर शानदार ट्रिप की तैयारी….
image widget
Maldives island image widget