.jpeg)
चारों ओर है जहाँ विशाल समंदर, वहाँ पोशाकें भी तो होनी चाहिए सुंदर। अपने मन की करें, क्योंकि यहाँ आप अधिकतर निजी रिसॉर्ट में या फिर दोस्तों के संग होंगे। स्विम सूट हो आकर्षक, मगर एक से ना चलेगा काम। क्योंकि हर रोज़ पहनेंगे आप, एक अलग स्टाइलिश, खूसबूरत स्विम सूट। इसके इलावा रखें अपने साथ लौंग, शॉर्ट या मिनी स्कर्ट, जींस और शॉर्ट्स, जो है मौसम की माँग यहाँ।
पैकिंग हो हल्की फुल्की
मालदीव में यदि अलग अलग द्वीपों में रहने का लेना चाहते हैं आनंद, तो अपनी पैकिंग को रखें हल्का और स्मार्ट। आखिर ट्रैवल नहीं होना चाइए मुश्किल, जो करदे आपकी छुटियों को बोझिल। जी बिलकुल हो सके तो बैक पैक ही रखें साथ। बस याद इतना रहे की हर ड्रेस होनी चाहिए सुंदर, आकर्षक और स्मार्ट क्योंकि यहाँ तस्वीरें खिचेंगी ज्यादा और भाई लड़कियाँ नहीं पहनती एक ड्रेस कभी दुबारा।
फोटो के लिए बैकग्राउंड
.jpeg)
सफेद रेतीले समुद्र तट, नीला और फ़िरोज़ी नीला पानी, पॉम के पेड़ और सुंदर पानी के नीचे के परिदृश्य से सुसज्जित छोटे छोटे द्वीप। तो बस इन दृश्यों को मन में बसा कर खरीद लीजिए ड्रेसेस।
तो आखिर, क्या ले जाएँ?
आपको दिखना है, खूबसूरत, दिलकश, और स्टाइलिश वो भी ऐसे दार्शनिक स्थान पर तो बस याद रहे इतना, कि ऐसा मौका बार- बार नहीं आता। तो बस रंग बिरंगी पोशाकें हों, साथ में हो मैचिंग हैट और बिना हील के सैंडल या कैसी रहेगी फ्लोरल चप्पल। बस याद रहे इतनी सी बात कि फैशन वही जिसे लोग मुड़ के देखें।
मौसम है जरूरी
यूहीं नहीं बस निकलना, मौसम और माहौल को ध्यान में रखना। यहाँ गर्मी रहती है सारा साल, तो भूल जाइए सर्दियों के कपड़े बस हल्के कॉटन की करें बात। ऊपर से यहाँ हैं चारों और बीच, तो बस स्विम सूट और छोटी ड्रेसेस से ही बन जाएगी बात।
बैग में डालें
स्विम सूट और बीच वियर की हो गई बहुत बात। अब करते हैं बात, उन शानदार शामों की जब जाएंगे डिनर पर खूबसूरत रेस्टरां में आप। हो लॉन्ग या शॉर्ट मगर हो दिलकश, स्ट्रिंग्स की ड्रेस लगेगी प्यारी। लंच में दिखना होगा हल्के, मगर दिलकश रंगों में, जैसे की हो पीच, हल्का ग्रीन, या क्यों ना पहने हमारा फेवरेट पिंक अलग अलग शेड्स में इस बार।
वॉटर स्पोर्ट्स में तो स्किन टाइट रहना है जरूरी तो पहने लेगिंग्स और मैचिंग टीशर्ट।
शॉपिंग में एंकल लेंथ या स्किन फिट जींस, शॉर्ट्स, मिनी या हाफ लेंथ स्कर्ट है बेहतर। जिम है जाना, या जॉगिंग से फिट है रहना तो जॉगिंग लेगिंग्स और ऊपर टी शर्ट लगेगी अच्छी।
जूते और सैंडल में कौन भारी
आखिर सबसे जरूरी है जूता, मगर सैंडल भी तो जरूरी हैं। क्या करें..!, आसान है जवाब, डिनर या लंच में तो मैचिंग सैंडल काम आ सकते हैं – पेंसिल हील ना हो तो अच्छा, और फ्लैट्स लगेंगे अच्छे। मगर फैशन की है बात तो लेडीज़ को रोक सकता है कौन। बस याद रहे रिसॉर्ट अगर है पानी में, तो चलना हो सकता है मुश्किल, इन लंबी हीलस में। बीच में सैंडल या स्लिपर्स चलेंगी। और जाना हो एडवेंचर पे तो जूतों से बेहतर कुछ नहीं।
मालदीव में बोट ट्रिप पर क्या पहनें
अपने रिसॉर्ट द्वारा पेश की जाने वाली नाव यात्राओं को रखना याद! अपनी त्वचा को धूप से बचाने के लिए रखें एक हल्का ट्यूनिक या शॉर्ट्स, और साथ ही एक शर्ट और स्ट्रॉ टोपी। याद रहे चलेगी हवा सुहानी यहाँ मगर सूरज की किरणें पानी में और तेजी से पड़ती हैं।
लिस्ट चेक करें यह है क्या उसमें?
.jpeg)
स्ट्रिंग ड्रेस (कम से कम चार।पांच) । स्ट्राइप्ड या फ्लोरल ड्रेस । पैंट्स/जींस । शॉर्ट्स । स्कर्ट्स । सैंडल । जूते (जरूरी नहीं) । स्कार्फ । हैट (मैचिंग हो तो और भी अच्छा) । स्लीपर्स या कहें चप्पल । सनग्लासेस (बिलकुल न भूले इसे) । सनस्क्रीन (सबसे ज़रूरी)।
मालदीव का पहनावा
मालदीव एक मुस्लिम देश है। यहाँ प्रमुख रिसॉर्ट और द्वीपों पर स्विम सूट और पतले गर्मियों के कपड़ों को पहना जाता है, मगर यदि आप स्थानीय लोकल गेस्टहाउस या रिसॉर्ट में रहने की सोच रहे हैं, तो आपको अपने आप को ढकना होगा। न टॉपलेस सनबाथिंग कानून के खिलाफ है।
यदि आप राजधानी माले या उन द्वीपों में से एक पर जाते हैं जहाँ स्थानीय लोग आपकी यात्रा के दौरान रहते हैं तो आपको अधिक रूढ़िवादी कपड़े पहनने होंगे।
सलाह के कुछ शब्द
ध्यान रखें कि द्वीप रिमोट एरिया में आते हैं; आपको घर से जो कुछ भी चाहिए उसे ले जाना सबसे अच्छा है। आपके रिसॉर्ट में सबसे जरूरी चीजों की एक छोटी सी दुकान हो सकती है, लेकिन वे महंगी होंगी।
तो चलें मालदीव की ओर
आपकी नौका, माले में कर रही है आपका इंतज़ार। बस अब और देर ना करें, और पकड़ लीजिए मालदीव की पहली फ्लाइट। बढ़िया सा रिसॉर्ट, खुशियाँ आपार और साथ में जीवनसाथी का प्यार। बस और क्या चाहिए….
तो चलें….
डूबते सूरज की शाम हो या उगते सूरज का सवेरा,
मालदीव में पहने जो आपने सपनों में है सोचा।