
खेल तो बहुत खेले हैं हमने मगर वॉटर स्पोर्ट्स की बात ही निराली है। मालदीव का खूबसूरत वातावरण, नीला समुंदर और दिलों की धड़कने बड़ाने वाले ये एडवेंचर स्पोर्ट्स की तो बात ही कुछ और है। वो कहते हैं ना, खाने का असली मज़ा खटे में है, उसी तरह समुंदर का असली मज़ा इन जीवंत कर देने वाले साहसिक, दिलचस्प और रोमांचक खेलों में है।
दुनिया भर से लाखों सेनानी यूहीं नहीं हर साल इन द्वीपों के देश, मालदीव में आते। डरिए नहीं यदि आपको तैरना नहीं भी आता, तो भी बहुत से ऐसे स्पोर्ट्स हैं जो आप आराम से कर सकते हैं। आगे आपको बताएंगे कौन कौन से हैं यह वॉटर स्पोर्ट्स। तो मालदीव में इन अद्भुत और रोमांचक पानी के खेलों में शामिल होने के लिए कर लें अपने बैग पैक और निकलें इस ख़ास अनुभव की ओर
मालदीव के मनभावन खेल
यदि आप मालदीव की सर्वश्रेष्ठ जल गतिविधियों की तलाश में हैं? तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। यहाँ हम आपको बताएंगे, मालदीव के आकर्षक, रोमांच से भरे वॉटर स्पोर्ट्स के बारे में। इस सुंदर द्वीपों की आपकी यात्रा को आनंदमई और एडवेंचर से भरपूर बनाने के लिए इसे ध्यान से पढ़ें, आखिर कुछ छूट न जाए।
खतरों के खिलाड़ी

रखते हैं यदि जिगर में दम तो यहाँ लीजिए आनंद फ्लाईबोर्डिंग, पैरासेलिंग, विंडसर्फिंग और काइटसर्फिंग का। क्योंकि इनमें है एडवेंचर, रोमांच और साहसिक स्पोर्ट्स का असली मज़ा। दुनिया भर से लोग यूँ ही नहीं हजारों डॉलर खर्च कर आते यहाँ इन खेलों का मजा लेने। तो फिर हैं क्या तैयार?
मछली जल की रानी है

समुंदरी जीवों के रहस्यमई जीवन को देखने के लिए, मालदीव का स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक नीला पानी एक दम सही है। इसी लिए यहाँ के स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और समुंदरी वॉक की बात ही निराली है। यहाँ कोरल रीफ्स की दुनिया, हज़ारों प्रकार की मछलियाँ और अन्य जीवों का मानों जैसे कोई खज़ाना हो। भूलेंगे नहीं आप इस सफर को जो एक बार देख लेंगे यह सब।
खेलों का मजा
.jpeg)
यदि आप बस खेलों का लेना चाहते हैं आनंद, तो सोचिए मत आपको बुक करना है फन टियूबिंग, बनना राइड, जेट स्कीइंग, ट्यूब रन, आदि। ये आसान मगर मज़ेदार खेल पूरे परिवार के साथ कर सकते हैं आप।
पानी के ऊपर से
.jpeg)
यदि आप नजारों का लेना चाहते हैं आनंद तो बस आपको निकलना होगा सेलिंग पर। शांत, धीरे धीरे हवा से बातें करते, आप ले पाएंगे मालदीव के समुंदर का आनंद। और साथ ही कर सकते हैं आप शीशे की बोट में सफ़र, जो दिला देगा बिना पानी में उतरे, समुंदरी जीवन का मस्ती भरा अनुभव।
यदि आप थोड़ा सा इसमें डालना चाहते हैं थ्रिल तो निकलिए मालदीव में बिग गेम फिशिंग पर। मछली पकड़ना, बिल्कुल सामान्य लगता है, मगर कैसा लगे जब हमको ले जाए गहरे समुंदर के बीच जहाँ मिले आपको ट्यूना, सेलफ़िश जैसी कुछ दुर्लभ प्रजातियाँ। तो फिर निकल पड़ें सपनों की कश्ती में?
निकलें फिर?
अरे जनाब, ज़रा संभल के। यूँ तो पूरा साल ही यहाँ वॉटर स्पोर्ट्स होते हैं। मगर कुछ खास स्पोर्ट्स हैं जो साल में कुछ महीने ही होते हैं। यहाँ पर अधिकतर रिजॉर्ट्स कुछ फ्री स्पोर्ट्स भी कराते हैं, तो रिसॉर्ट बुक करने से पहले, इसकी जानकारी भी लेना।
जेब पर कितना भारी
आसान है यह सवाल, जितना ज़्यादा रोमांच, उतना ही लगेगा पैसा। जी हाँ, आखिर एडवेंचर की कीमत तो देनी ही पड़ेगी। 30 डॉलर से 1000 डॉलर तक की है रेंज यहाँ। तो बस अपने बजट का करें प्लान, और हो जाइए तैयार, अपनी खूबसूरत, रोमांच से भरी समुंदर के इस यात्रा के लिए।
सपने हज़ार मैं बुन चला,
खुशियों को अपनी यूँ सजा,
द्वीपों और समुंदर में घुला,
रोमांच का ये सफ़र, जिसमें मैं चला।