
जैसलमेर में खुशियाँ अपार ,क्या पहुँच गए आप जैसलमेर में? क्या कहाँ, हाँ…पर करोगे क्या वहाँ? घबराएँ मत। हम हैं ना, बताते हैं आपको खुशगवार लम्हों को जैसलमेर में जीने के साधन।
ऊंट की सवारी

राजस्थान के राजाओं की सवारी जिसे युद्ध में आज भी उपयोग करती है भारतीय सेना और बीएसएफ। लेना नहीं चाहेंगे, रेगिस्तान के इस जहाज का मज़ा। रेतीली पहाडियों पर ऊंट पर बैठ घूमने का मज़ा ही अलग है। भूलिएगा नहीं!
कठपुतली का तमाशा
.jpeg)
राजस्थान की लोक कथाओं का एक अनूठा हिस्सा है ये कठपुतली का तमाशा या वो क्या कहतें हैं अंग्रेज़ी में, पपिट शो। इसको तो क्या बच्चे, क्या बढ़ें, सभी करते हैं पसंद। खास अंदाज में पेश करते हैं यहाँ के लोग इसे, और देखने आते हैं दुनिया भर से लोग यहाँ। तो हम क्यों ना लें इसका पूरा मज़ा।
जैसलमेर वार मेमोरियल - लाइट एंड साउंड शो

देशभक्ति की भावना से बने इस संग्रहालय में भारतीय सेना और उसके लड़े गए युद्धों की जानकारी और इतिहास देखा जा सकता है। इसे देखना आपके लिए उतना ही जरूरी है जितना की बॉर्डर फिल्म देखना। यहाँ मिलेंगे आपको उन शहीदों के नाम लिखे, उनकी वीर गाथा और लड़ाई से जुड़ा हर साजो सामान। शाम को होता है यहाँ ज़बरदस्त लाइट एंड साउंड शो, जो आपको ले जाता उस समय के युद्ध की और।
लोदुर्वा गाँव का भ्रमण

जैन मंदिरों और अन्य ऐतिहासिक स्मारकों के लिए प्रसिद्ध, लोदुर्वा जैसलमेर में घूमने के लिए शीर्ष स्थानों में से एक है। समय का अभाव ना हो तो सांस्कृतिक धरोहर पर जाना ज़रूर। आखिर इतिहास में छिपी हैं बातें खास, जिनमें बच्चों को होनी चाहिए दिलचस्पी बेशुमार।
कनोई गाँव का दौरा

राजस्थान के कनोई गाँव में है संसद भवन जैसा स्कूल, इसकी खूबसूरती पर फिदा हो जाएँगे आप, देखिए ज़रा ये तस्वीरें।
स्कूल को केवल लडकियों के लिए बनाया गया है। तपते रेगिस्तान में बना यह स्कूल भवन वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है। गर्मी से बचने के लिए इसमें कोई ए.सी नहीं है पर बनावट ऐसी है कि जालीदार दीवारें और हवादार छत विपरीत मौसम में भी सुकून देती हैं।
यहाँ पर आप कर सकते हैं पैरासेलिंग भी। हवा से करेंगे बातें, जब उड़ेंगे ओर निहारेंगे दूर तक फैले इस रेगिस्तान को । तो हुआ ना एक पंथ, दो काज।
सम सैंड ड्यून्स का डेजर्ट सफारी कैंप

जैसलमेर में आए और सम सैंड ड्यून्स में एक रात भी ना रुके, तो मानो यहाँ जाना रहा बेकार। सोचें तो सही राजसी ठाठ बाठ से सजा टेंट हो, जीवन साथी का संग हो और ऊपर से राजस्थान की सेवा भाव से भरे जैसलमेर के लोग हों। देखिए तो इस तस्वीर में। क्या खयाल है? कर सकते हैं क्या इसको मिस?
खूबसूरती से भरे इस माहौल में राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य, जो आपको डांस करने को कर देगा मजबूर। अभी भी ना जोड़ी आपने कैपिंग अपने प्लान में तो जैसलमेर जाना बेकार है।
क्वाड बाइकिंग
.jpeg)
करते हैं जो आप एडवेंचर को पसंद, तो फिर क्या? क्वाड बाइकिंग आपके लिए तैयार है। ऊचें टीलों से बातें करती आपकी ये सवारी, देखिए कितनी दिलचस्प है। मेरा तो दिल कर रहा है, कि एक बार फिर जैसलमेर चलूँ। और आपका?
जैसलमेर में मस्त मलंग
लो दे दी है हमने आपको जैसलमेर में करने वाली मस्त चीज़ों की लिस्ट। सुहानी सुबह और शामों से भरे इस राजस्थान के शहर की बात ही निराली है और उसके ऊपर है यह हमारी ज़बरदस्त करने वाली चीज़ों की लिस्ट। दिन कम पड़ जाते हैं पर यहाँ मस्ती से भरा खज़ाना नहीं। तो अब करें ना देर, और कर लीजिए कैपिंग के लिए टेंट बुक, फिर ना कहना बताया नहीं,
जगह कम और डिमांड है ज्यादा,
टाइम पर ना किया बुक, तो रह जाएगा मज़ा अधूरा…
Quvad biking image widget