डलहौजी – कहाँ है रहने का असली मज़ा 

Dalhausie mountains

एक शांत एहसास से भरे पल को जीवंत करता है ये हिमाचल की वादियों में सिमटा भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड। गर्मियों से बचने का एक ऐसा हिल स्टेशन जो करदे आपकी बिज़ी ज़िन्दगी की हर थकान दूर। चाहे प्रेमी जोड़े के हसीन पल हों या हों परिवार संग बिताने कुछ बेहतरीन पल, हर हाल में डलहौजी मिलेगा आपको खुशियों से परिपूर्ण।

डलहौजी में रहे कहाँ 

यूँ तो मिलेंगे आपको होटल और रिसॉर्ट बहुत मगर हम आपको बताएँगे, कुछ खास, जो रहने की लिए हों शानदार और जेब के लिए भी ना हों खतरनाक।

होटल ग्रैंड व्यू 

Hotel grand view

हर कमरे में है यहाँ लकड़ी का फ्लोर, जिसमें मिले आराम और एक बेहतरीन एहसास। ऑफिस के साथियों के साथ करनी हो मीटिंग तो यहाँ मिले आपको कॉन्फ्रेंसिंग रूम भी खास। इसके हर साइट पर रिव्यू भी हैं बढ़िया क्योंकि यहाँ मिले आपको खाने को इंडियन के साथ साथ कॉन्टिनेंटल।

जे के क्लार्क्स एक्सोटिका

J.k klakars axotika

देखिए तो इसका अंदाज निराला, जैसे पहाडियों ने हो इसको अपनाया। सुन्दर दृश्यों की यहाँ से है मचलती काया। सस्ता नहीं यह जेब पर शायद मगर हर एक पैसा है यहाँ वसूला जाता। मुझे तो फिर मन हो गया यहाँ जाने का, क्या आपका हुआ?

होटल माउंट व्यू 

Hotel mount view

मदमस्त हो जाएँगे आप यहाँ, जहाँ आपको मिले कम दाम में हर सुविधा। जकुजी से लेकर है स्पा यहाँ, मिले इंडोर गेम और खाना लाज़वाब यहाँ। सबसे मज़े की बात, बर्फ के समय, शानो-शौकत और बन जाती है यहाँ की सुन्दर। देखिए तो सही…

होटल हिमधारा 

Hotel himdhara

बजट की हो बात, तो हिमधारा पर सकते हैं विचार। इसकी लोकेशन है खास चाहे हो यह छोटा मगर सर्विस है क्विक और फास्ट यहाँ।

डैनकुंड पीक के आसपास

Dainkund

यदि आप की घूमने के लिस्ट में है शामिल डैनकुंड पीक और कालाटॉप सैंगक्चूएरी तो आप को देंगे हम सत्यम इंटरनेशनल बाइ पाइनबैरी होटल में रहने की सलाह। सस्ते होटल की तलाश हो तो इसे चेक कर सकते हैं आप। वैसे बजट होटल बहुत मिल जाएंगे आपको यहाँ जैसे कि फौरट्यून पार्क, आल्प्स रिसॉर्ट, इन्द्रप्रस्थ आदि।

ख़जीआर ना देखा तो क्या देखा 

अगर जाते हैं आप डलहौजी तो ख़जीआर जाना तो जरूरी है, अखिर स्विट्ज़रलैंड का नाम उसी वज़ह से तो है। विचार अगर बन गया हो तो जानिए, अखिर वहाँ रहना है कहाँ?

स्नो वैली रिसॉर्ट 

Snow velly


देखिए तो इस हसीन नज़ारे को और इसकी खास बात है, कि हर कमरे से दिखता है आपको खूबसूरत नज़ारा यहाँ। बर्फ से ढ़की पहाडियाँ और उस पर ठंड में छत पर बैठकर आप खाएँ गरमा गरम पकौड़े उछाल मारती चाय के साथ। वाह जी वाह क्या बात है। 

देयोदर मनोर

Deyodar manor

पीर पंजाल का दृश्य शानदार तरीक़े से देखना हो तो यहाँ जाना ज़रूर। सुनहरी शाम में मिलेगा इस होटल का सत्कार से भरा स्टाफ। यहाँ का खाना वैसे ही है जैसे हो घर का। चीड़ के पेड़ों से भरे जंगलों की सुंदरता का आनंद लेने के लिए आप आसपास के क्षेत्रों में सुबह की सैर के लिए भी जा सकते हैं। 

शाइनिंग स्टार रिसॉर्ट 

Shining star

बजट होटल की करें बात तो शाइनिंग स्टार रिसॉर्ट से बेहतर कुछ और नहीं। खूबसूरत डेक पर बैठे आप देख सकते हैं बर्फ से ढ़की पहाडियों का नजारा, फिर हो चाहे सुबह की चाँदनी या ढलते सूरज का विराम। यह होटल आपको जरूर आएगा पसंद।

अब भी क्या सोच में हैं?

घूमने और ठंडी वादियों में आराम करने के लिए मिलेंगी आपको बहुत सी जगह यहाँ। अब यह तो आप पर निर्भर करता है कि आप के पास कितने हैं दिन और कितना करते है आप घूमना पसंद। आपको हमने बताई अपनी लिस्ट मगर बाकी भी देखना ज़रूर और मिले कुछ बेहतर तो कमेन्ट कर हमें भी बताईएगा ताकि और भी लोग उठा सकें फायदा आपके निजी तजुर्बे का। 

वादियों में बहता है ये मीठा पानी,
बादलों को छूती ये पहाडियाँ सुहानी,
सकूँ के पल दिलाती ये हवाएँ सुहानी,
डलहौजी की यही तो है बात निराली।

तो फिर क्या कहते हैं, निकले क्या वादियों की ओर…

image widget

image widget

Shining star image widget

डलहौजी के लिए करे कपड़ों की पैकिंग 

डलहौजी के लिए करे कपड़ों की पैकिंग 

जी हाँ बिल्कुल सही है बात, अखिर डलहौजी की कर रहें हैं हम बात। चाहे हो गर्मी का मौसम या चाहे ठंड के दिनों की हो बात। सुबह और शाम तो मौसम होगा कड़क हवाओं से भरा। सबसे पहले चलो करते हैं सर्दियों की बात, तो ओवर कोट और पैड वाली जैकेट, लेदर या कपड़े की भी जैकेट लगती है अच्छी और मस्त वहाँ, बस देखना स्टाइल में कहीं ठंड ना लग जाए। कुछ ऐसे दिखना होगा आपको।Lovely clothes packing for beautiful Dalhousie

सिंगापुर ट्रांसपोर्ट के ट्रेवल टिप्स

सिंगापुर ट्रांसपोर्ट के ट्रेवल टिप्स

सिंगापुर है जाना तो याद रखना ट्रेवल गुरु की कुछ टिप्स और ट्रिक्स जो आपके इस सफर को सुहाना और यादगार बनाने में आपकी मदद करेंगी। सिंगापूर में देखने और घूमने को इतना कुछ है कि आपकी जेब हो जाएगी खाली पर फिर भी रह जाएगी देखने को जगह बाकी।बात बैठना मत टैक्सी में जब तक हो न जाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का टाइम अप। ये बात समझ आई मुझको थोड़े दिन बाद जब जेब हलकी होने लगी मेरी बिना किसी बात।ट्रिक्स और टिप्स की बात ही निराली है!

मालदीव के एक खूबसूरत टापू पर बजट ट्रिप

मालदीव के एक खूबसूरत टापू पर बजट ट्रिप

मालदीव है अनोखा! खूबसूरती से भरा है यहाँ का हर नज़ारा। तो चलिए करें प्लान एक बजट ट्रिप यहाँ के एक छिपे हुए द्वीप पर। अब आप सोच रहे होंगे की हम किस द्वीप की बात कर रहे हैं। वैसे तो मालदीव है ही द्वीपों का समूह लेकिन एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के कारण काफी मेहेंगा पड़ता है। पर हम यहाँ बात कर रहे हैं बजट की तो क्यों ना चलें एक ऐसे द्वीप पर जहाँ मिले आपको मनमोहक नज़ारे, सुकून और धमाल और वो भी आपके बजट में।

क्यों है मालदीव एक हनीमून डेस्टिनेशन?

क्यों है मालदीव एक हनीमून डेस्टिनेशन?

एक ऐसा सफर जो रिश्ते को संजोता है। इसमें एक दूसरे को समझने और जानने का समय होता है। तो बताइए फिर सबसे उपयुक्त स्थान क्या होगा? बिलकुल एक एकांत जगह, जो दुनिया भर की चिंता से दूर कर, बस एक दूजे में समाने का मौका दे। और यही मिलता है मालदीव के इन सर्वश्रेष्ठ रिसॉर्ट द्वीपों में। यहाँ मिलेगा आपको प्राकृतिक आकर्षण, शानदार आवास, अच्छा भोजन, अद्भुत पानी के नीचे के अनुभव और सबसे जरूरी मस्ती के वो लम्हें