
पहाडियाँ हैं तो मस्ती भी है। सैर सपाटे से भरे इस वक़्त को यूँ छोड़ ना आना, सुबह के उगते सूरज और रंगीन शामों का मज़ा खूब उठाना। ट्रैकिंग हो चाहे, या हो राफ्टिंग तुम सब का मज़ा ले कर ही आना, फिर ना कहना बताया नहीं। चलो शुरू करते हैं एडवेंचर के सबसे मह्त्वपूर्ण अंदाज से…
डैनकुंड ट्रैकिंग: ट्रैकिंग से है पहाड़ों की शान

जी हाँ, बिल्कुल सही समझे हैं आप….यदि हैं गए पहाड़ों में घूमने और है आपको उम्र की कोई परवाह नहीं, और घुटनों में भी है सलामत जान, तो कम से कम इसमें से एक ट्रैकिंग ट्रिप तो ज़रूर करना। देखिए जरा ये दिलकश नज़ारे, जहां देखने को मिलेंगे से बादलों के ऊपर से सफेद बरफ से ढके पहाड़, एक बार ये नजारे देखे तो विदेश जाना भूल जाएंगे आप, ये है सच मे अद्भुत अविश्वसनीय और अकल्पनीय।
कालाटॉप में वाइल्डलाइफ सैनचुरी तक की ट्रैकिंग

जी हाँ एक तो है सेहत का ख्याल और ऊपर से मदमस्त करने वाले नज़ारे, जो कमरे से तो न दिख पाएँगे। तो बस क्या, पैकिंग करते हुए भी रखना ध्यान वरना हमारी बनाई पैकिंग लिस्ट कर लेना चेक, अखिर आपकी हर ज़रूरत का हम रखते हैं ख्याल।
चमेरा लैक मे बोटिंग के रोमांचक पल

अगर पानी से करते हैं प्यार तो डलहौजी की चमेरा लेक में जाना ज़रूरी है, क्योंकि यहाँ की बोट राइड निराली है। शांत मदमस्त घूमते आप, एक तरफ पानी और दूसरी ओर खूबसूरत पहाड़। ऐसे में तो बोटिंग का मज़ा है ही कुछ खास।
रिवर राफ्टिंग : नदियाँ झिलमिलाती
.jpeg)
एडवेंचर से करते हैं प्यार तो रिवर राफ्टिंग से कैसे करेंगे इंकार। देख आएँ इस खतरों से भरी नदी के उछाल को, जो आपको कर देती है आनंदित।रावी और साल नदी मे इन खूबसूरत फोटो के साथ आप अपने दोस्तों को जला सकते हैं बार-बार। तो फिर तैयार हैं ना??
ख़जीआर : रोमांच और मस्ती के पल

अखिर परिवार के संग हैं तो कुछ उनके साथ भी मस्ती हो। ख़जीआर में मिलेंगे आपको घूमने के लिए घोड़े और साथ ही ज़ोरबिंग का मज़ा। देखिए कितनी मस्ती कर रहे हैं ये लोग। पहाड़ों में एडवेंचर स्पोर्ट्स की शान माना जाता है पैरा ग्लाइडिंग को। दिखए हवा से बाते करते इन लोगों को। अगर ये सब से भी करने का मन ना करे तो आप खिचवा सकते है खरगोश के साथ हिमाचली वेशभूषा मे यादगार तस्वीरें
सच पास (बाइक टूर) : खूबसूरत नज़ारा और आकाश से हों बातें।

लिस्ट में आखिरी मगर एडवेंचर में सबसे ऊपर क्योंकि हम बात कर रहे हैं 15000 फीट पर गड़गड़ाहट करते आपकी बाइक के सिलेनसर। क्यों, सोच में पड़ गए? जी हाँ, यह नज़ारे जो आप देख रहे हैं वो हैं, सच पास के, जो इतनी ऊँचाई पर है कि दुनिया आपके कदमों के नीचे लगेगी। उचाई इतनी की आक्सिजन को भी लगता है डर, जरा ध्यान से आक्सिजन है काम यहाँ , पर नज़रों की कोई कमी नहीं है यहाँ । घबराए नहीं जनाब, बाइक नहीं तो गाड़ी पर जा सकते हैं आप। बस कैमरा ले जाना मत भूलिएगा। कहीं यहाँ की यादें छुट ना जाएँ।
कुछ खास यादों के पल
ये है डलहौजी में मस्ती की लिस्ट। सुबह की चाय सूरज की उगती किरनों के साथ और शाम रंगीन मस्ती भरे पहाड़ों की ठंडी हवा के संग। तो अब करें ना देर, निकाल लीजिए गाड़ी करने को मस्ती और बनने को मलंग।
घूम घुमाकर हम डलहौजी आए,
खुशियों के मेले, हम घूमने आए,
दिलकश नज़ारा और एडवेंचर सारा,
सह परिवार हम करने आए।