डलहौजी में करे फिर एडवेंचर की तेयारी

Dalhausie mountains

पहाडियाँ हैं तो मस्ती भी है। सैर सपाटे से भरे इस वक़्त को यूँ छोड़ ना आना, सुबह के उगते सूरज और रंगीन शामों का मज़ा खूब उठाना। ट्रैकिंग हो चाहे, या हो राफ्टिंग तुम सब का मज़ा ले कर ही आना, फिर ना कहना बताया नहीं। चलो शुरू करते हैं एडवेंचर के सबसे मह्त्वपूर्ण अंदाज से…

डैनकुंड ट्रैकिंग: ट्रैकिंग से है पहाड़ों की शान 

Dainkund tracking

जी हाँ, बिल्कुल सही समझे हैं आप….यदि हैं गए पहाड़ों में घूमने और है आपको उम्र की कोई परवाह नहीं, और घुटनों में भी है सलामत जान, तो कम से कम इसमें से एक ट्रैकिंग ट्रिप तो ज़रूर करना। देखिए जरा ये दिलकश नज़ारे, जहां देखने को मिलेंगे से बादलों के ऊपर से सफेद बरफ से ढके पहाड़, एक बार ये नजारे  देखे  तो विदेश जाना भूल जाएंगे आप, ये है सच मे अद्भुत अविश्वसनीय और अकल्पनीय।

कालाटॉप में वाइल्डलाइफ सैनचुरी तक की ट्रैकिंग 

Wildlife century in kalatop

जी हाँ एक तो है सेहत का ख्याल और ऊपर से मदमस्त करने वाले नज़ारे, जो कमरे से तो न दिख पाएँगे। तो बस क्या, पैकिंग करते हुए भी रखना ध्यान वरना हमारी बनाई पैकिंग लिस्ट कर लेना चेक, अखिर आपकी हर ज़रूरत का हम रखते हैं ख्याल।

चमेरा लैक मे बोटिंग के रोमांचक पल 

Boating ride in chAmera lake

अगर पानी से करते हैं प्यार तो डलहौजी की चमेरा लेक में जाना ज़रूरी है, क्योंकि यहाँ की बोट राइड निराली है। शांत मदमस्त घूमते आप, एक तरफ पानी और दूसरी ओर खूबसूरत पहाड़। ऐसे में तो बोटिंग का मज़ा है ही कुछ खास।

रिवर राफ्टिंग : नदियाँ झिलमिलाती 

River rafting

एडवेंचर से करते हैं प्यार तो रिवर राफ्टिंग से कैसे करेंगे इंकार। देख आएँ इस खतरों से भरी नदी के उछाल को, जो आपको कर देती है आनंदित।रावी और साल नदी मे इन खूबसूरत फोटो के साथ आप अपने दोस्तों को जला सकते हैं बार-बार। तो फिर तैयार हैं ना??

ख़जीआर : रोमांच और मस्ती के पल 

Khajiyar

अखिर परिवार के संग हैं तो कुछ उनके साथ भी मस्ती हो। ख़जीआर में मिलेंगे आपको घूमने के लिए घोड़े और साथ ही ज़ोरबिंग का मज़ा। देखिए कितनी मस्ती कर रहे हैं ये लोग। पहाड़ों में एडवेंचर स्पोर्ट्स की शान माना जाता है पैरा ग्लाइडिंग को। दिखए हवा से बाते करते इन लोगों को।  अगर ये सब से भी करने का मन ना करे तो आप खिचवा सकते है खरगोश के साथ हिमाचली वेशभूषा मे यादगार तस्वीरें 

सच पास (बाइक टूर) : खूबसूरत नज़ारा और आकाश से हों बातें। 

Bike tour

लिस्ट में आखिरी मगर एडवेंचर में सबसे ऊपर क्योंकि हम बात कर रहे हैं 15000 फीट पर गड़गड़ाहट  करते  आपकी बाइक के सिलेनसर।  क्यों, सोच में पड़ गए? जी हाँ, यह नज़ारे जो आप देख रहे हैं वो हैं, सच पास के, जो इतनी ऊँचाई पर है कि दुनिया आपके कदमों के नीचे लगेगी। उचाई इतनी की आक्सिजन को भी लगता है डर, जरा ध्यान से आक्सिजन है काम यहाँ , पर नज़रों की कोई कमी नहीं है यहाँ । घबराए नहीं जनाब, बाइक नहीं तो गाड़ी पर जा सकते हैं आप। बस कैमरा ले जाना मत भूलिएगा। कहीं यहाँ की यादें छुट ना जाएँ।

कुछ खास यादों के पल 

ये है डलहौजी में मस्ती की लिस्ट। सुबह की चाय सूरज की उगती किरनों के साथ और शाम रंगीन मस्ती भरे पहाड़ों की ठंडी हवा के संग। तो अब करें ना देर, निकाल लीजिए गाड़ी करने को मस्ती और बनने को मलंग।

घूम घुमाकर हम डलहौजी आए,
खुशियों के मेले, हम घूमने आए,
दिलकश नज़ारा और एडवेंचर सारा,
सह परिवार हम करने आए।

डलहौजी – कहाँ है रहने का असली मज़ा 

डलहौजी – कहाँ है रहने का असली मज़ा 

एक शांत एहसास से भरे पल को जीवंत करता है ये हिमाचल की वादियों में सिमटा भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड। गर्मियों से बचने का एक ऐसा हिल स्टेशन जो करदे आपकी बिज़ी ज़िन्दगी की हर थकान दूर!घूमने और ठंडी वादियों में आराम करने के लिए मिलेंगी आपको बहुत सी जगह यहाँ। अब यह तो आप पर निर्भर करता है कि आप के पास कितने हैं दिन और कितना करते है आप घूमना पसंद।।Dalhousie - Where is the real fun of living

डलहौजी के लिए करे कपड़ों की पैकिंग 

डलहौजी के लिए करे कपड़ों की पैकिंग 

जी हाँ बिल्कुल सही है बात, अखिर डलहौजी की कर रहें हैं हम बात। चाहे हो गर्मी का मौसम या चाहे ठंड के दिनों की हो बात। सुबह और शाम तो मौसम होगा कड़क हवाओं से भरा। सबसे पहले चलो करते हैं सर्दियों की बात, तो ओवर कोट और पैड वाली जैकेट, लेदर या कपड़े की भी जैकेट लगती है अच्छी और मस्त वहाँ, बस देखना स्टाइल में कहीं ठंड ना लग जाए। कुछ ऐसे दिखना होगा आपको।Lovely clothes packing for beautiful Dalhousie

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

कपड़ों की आपकी चॉइस तय करती है आपका व्यक्तित्व। वो कहते है ना कि सुनो सबकी पर करो मन की। हम तो करते हैं इस पर घना विशवास और होते हैं तैयार अपने तरीके के साथ। पर कभी-कभी समाज के हिसाब से भी चलना पड़ता हैजा रहें हैं मिट्टी के प्रदेश तो होने चाहिए रंग मिट्टी से जैसे सफेद, बेज, ग्रे, टेराकोटा, भूरा आदि। बहुत लोग आपको काले रंग के कपड़ों पहनने की देंगे सलाह ताकि ज़्यादा गंदे न हों आपके कपड़े वहाँ।

जैसलमेर में क्या है करना सबसे ज़रूरी 

जैसलमेर में क्या है करना सबसे ज़रूरी 

जैसलमेर में खुशियाँ अपार ,क्या पहुँच गए आप जैसलमेर में? क्या कहाँ, हाँ…पर करोगे क्या वहाँ? घबराएँ मत। हम हैं ना, बताते हैं आपको खुशगवार लम्हों को जैसलमेर में जीने के साधन। राजस्थान के राजाओं की सवारी जिसे युद्ध में आज भी उपयोग करती है भारतीय सेना और बीएसएफ। लेना नहीं चाहेंगे, रेगिस्तान के इस जहाज का मज़ा। रेतीली पहाडियों पर ऊंट पर बैठ घूमने का मज़ा ही अलग है। भूलिएगा नहीं!