
जी हाँ बिल्कुल सही है बात, अखिर डलहौजी की कर रहें हैं हम बात। चाहे हो गर्मी का मौसम या चाहे ठंड के दिनों की हो बात। सुबह और शाम तो मौसम होगा कड़क हवाओं से भरा। हाँ मालूम है हमें नहीं होंगे आप अकेले वहाँ मगर ठंडी में गर्मी का रखना ख्याल। घर के बुज़ुर्ग हों साथ तो और भी है ज़रूरी रखना उनका ख्याल। इसलिए पहाड़ों पर जाने से पहले ठंड के लिए कपड़े रखना हमेशा साथ।
अखिर स्टाइल भी तो ज़रूरी है

जी हाँ अखिर सेल्फी का ज़माना है और हम रहेंगे ना पीछे। अगर हो गर्मी का मौसम तो थोड़ी ठंड कर लेगा शारीर बर्दाश्त मगर सर्दी में क्या होगा? जी हाँ, उसके लिए आपको चाहिए सर्दियों के कपड़े मग़र ऐसे जिनमें आप दिखें स्मार्ट, स्टाइलिश और कुछ खास। सबसे पहले चलो करते हैं सर्दियों की बात, तो ओवर कोट और पैड वाली जैकेट, लेदर या कपड़े की भी जैकेट लगती है अच्छी और मस्त वहाँ, बस देखना स्टाइल में कहीं ठंड ना लग जाए। कुछ ऐसे दिखना होगा आपको।
इसके साथ हो मैच करती टोपी, मफ़लर या फिर ज़्यादा लगती हो ठंड तो फिर दोनों ही चाहिए होंगे आपको एक साथ। हाथों का क्या? बस स्टाइल से भरें हों हमारे ग्लव्स और हम हो गए तैयार। अजी अभी कहाँ, अभी जुते तो पहने ही नहीं। गम बूट और वो भी लंबे। कुछ ऐसे…
क्यों लग रही हैं ना माडल से।
स्वेटर भी तो हैं ना?

अजी सिर्फ जैकेट ही नहीं स्वेटर भी लगता है स्मार्ट, और खासकर तब, जब रंगबिरंगे इंद्रधनुष से हो ढ़का और हो बिल्कुल आज के दौर के डिजाइन का। ज़रा देखिए तो क्या नहीं लग रहे ये खूबसूरत और स्टाइलिश।बस अंदर पहने गर्म बनियान जिसे कहते हैं वार्मर और साथ ही मोटी जुराबें और बस, ले लें सर्दी में भी गर्मी का एहसास।
गर्मियों में भी सर्दी के कपड़े क्यों?
.jpeg)
बिल्कुल सही है सवाल। दिन के समय तो मौसम देगा साथ और पहन सकेंगे आप नॉर्मल लेडिज सूट, जीन्स और ड्रेसेस भी । मगर रात को थोड़ा हो सकता है मौसम बेईमान, बस उसी बेईमान मौसम के लिए करनी है थोड़ी तैयारी। बारिश का हो अगर मौसम तो ले जाना अपने संग रेन कोट क्योंकि हवा का पता नहीं कब छाता ले जाए करके चोरी।
मॉडर्न गर्ल्स के मॉडर्न अंदाज

बिल्कुल, इसीलिए तो ….मिनी, मिडी, और यह स्मार्ट सी दिखती स्कर्ट हमारी पैकिंग की सूची में पहले नंबर पर आएँगी। मैच करती डिजाइनर बैन्गल्स और हेयर बैंड की कमी ना हो पाएगी। अब बोला आगे क्या?
झरने के नीचे है नहाना ..! जी हाँ, गर्मियों के दिन हों और पहाड़ों से गिरता मीठे पानी का झरना हो, तो खुद को कैसे रोक पाओगे। इसलिए कपड़े भी होने चाहिए कुछ ख़ास, जो जल्दी सूखे और धोने में हों असान।
अरे अखिर हम मॉडर्न गर्ल्स हैं,
ये ठंडी हवा क्या हमारा मुकाबला कर पाएगी,
हम ज़माने से लड़ आगे आई हैं,
भला तुच्छ बर्फ क्या हमें डरा पाएगी।
कुछ और ज़रूरी टिप्स
अगर ट्रैकिंग का ख़याल हो तो रखना ना भूलना ट्रैकिंग शूज, साथ ही रखना स्टिक और एक पानी की बोतल भी। करनी हो रिवर राफ्टिंग तो उसके एक जोड़ी कपड़े ले जाना ना भूलना, क्योंकि कहने को बोट है मगर भीगने का पूरा स्कोप है।
बस अब निकलिए भी
अरे भाई पैकिंग ही करते रहोगे….अब बुकिंग भी करवा लो। निकलो इस सुहाने मौसम की ओर, अखिर बुला रही हैं ये वादियाँ आपको अपनी ओर।
मौसम है सुहाना वहाँ,
कभी धूप तो कभी ठंडी हवा वहाँ,
गरम कपड़ों को ले जाना ना भूलना वहाँ,
कहीं बर्फीली हवाओं में कंपकंपाते ना रह जाना वहाँ…
Modern girls style image widget