बाली – उड़ के जाएँ और रहें शान से

Bali Flight

बाली के द्वीपों और समुंदरी तटों की बात ही निराली है तो फिर इनको देखने के लिए इंतज़ार क्यों? बजट फ्लाईट से जाएँ, या सीधे पहुँचे आप यहाँ। बात सिर्फ इतनी सी है कि सीधी फ्लाइट पड़ती है महंगी और समय की ना हो चिंता तो सस्ती भी मिल सकती है फ्लाइट यहाँ की। 

हमने तो उड़ान पकड़ी, मुंबई से भुवनेश्वर की क्योंकि वहाँ से बाली की फ्लाइट थी सबसे सस्ती और पहुँच गए डेनपासर, बाली। ध्यान बस इतना देना कि सस्ती फ्लाइट है कहाँ से मिलती और बस फिर क्या? उड़ चलो बाली की ओर।

वापसी में हमने की गरूड़ा की डायरेक्ट फ्लाइट। थी मंहगी मगर सिर्फ 7 घंटे में हम मुंबई में थे। उनकी फ्लाइट भी शानदार थी। पूरे रास्ते खाने को स्नैक्स और साथ में सॉफ्ट ड्रिंक और दारू के प्याले थे। पैसे की ना हो मजबूरी तो यही फ्लाइट करना आप बुक, जिसकी गारंटी है हमारी, क्यों ली जो है हमने इनकी सवारी।

शान ओ शौकात

Bali Luxury

चार या पाँच सितारा होटल में रहना है यहाँ आसान क्योंकि इनके रूम हैं सस्ते मगर सर्विस करें हस्ते-हस्ते। एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के कारण यहाँ का माहौल है ख़ास। करें हम अपनी बात तो हम तो रहे सभी अच्छे होटल और रिजॉर्ट में। कहीं बीच के सामने थे तो कहीं रिजॉर्ट आलीशान थे। 

सबसे पहले तो बाली में करें होटल्स का चुनाव। हम तो रहे थे ‘कूटा बीच हैरीटेज रिजॉर्ट’ में। बिल्कुल बीच के सामने और कमरे में आती थी ठंडी समुंदरी हवाएँ। कमरे में ही था बाथ टब जिसमें करते थे हम थक हार कर रेस्ट। बिकुल मार्केट के पास है यह रिजॉर्ट। हमें तो मजा आया। अब आप की बारी है।

सेमिनयक की शान

seminyak bali

यहाँ बीच से हम थोड़े दूर थे पर स्कूटर हमारे साथ था। ‘रमाडा’ का विशाल पूल था, जिसमें गुज़रे हमारे दिन और रात थे। सुबह की पहली किरन बीच पर, और ब्रेकफास्ट के बाद पूल में आराम का साथ था। ब्रेकफास्ट के तो क्या कहने, हर तरह के पकवान बनाने में माहिर इनके शेफ थे। बाकी और भी बहुत मिल जाएँगे रिजॉर्ट यहाँ, मगर रमाडा हमारी तरफ से पहली चॉइस है।

उबूड के पहाड़ों में जन्नत

Ubud Bali

पहाड़ों से हो आपको प्यार और प्रकृति में रहने का हो विचार। तो उबूड के नेचर रिजॉर्ट जैसे आपको बुला रहें हों अपने पास। क्या शानदार नज़ारे हैं। कमरे से जुड़े प्राइवेट स्विमिंग पूल से दिखते सुहाने जंगल के स्वरूप हों और उसमें घुलती पंछियों की महकी आवाज़ हो। तो बस और क्या चाहिए। हनीमून के स्पेशल पैकेज भी कुछ कम नहीं है यहाँ।  अजी जनाब, आप कहाँ को गए। पहले बुकिंग तो कर लो। ब्लिस स्पा, पुराना सूट, बुकु व्यू रिजॉर्ट, स्पोडिला जैसे बहुत से रिजॉर्ट है यहाँ। तस्वीर देखें, रिव्यू पड़ें और बजट में बनती हो जहाँ बात, बस कर लेना उसको बुक।

आइलैंड की करें बातें

Dream Island

लेम्बोंगन में ‘बुकिट अंकाक’ में रहे थे हम। मगर सीखी एक बात। लेना हो लेम्बोंगन के ड्रीम बीच का मज़ा जो है जनत का दूसरा नाम तो करना बुक वही रिजॉर्ट जो ड्रीम बीच के पास हो वरना बार-बार वहाँ जाने में करना पड़ेगा वक्त ज़ाया और मज़ा न मिल पाएगा पूरा। येलो ब्रिज यहाँ की शान है और दोनो तरफ ही नजारों की खान है। ड्रीम बीच हट्स हमारी तरफ़ से आपके लिए एक सलेक्टेड रिसॉर्ट है।

गिल्ली जो है, तीन आइलैंड का मिश्रण। लेकिन करते हों पार्टी से प्यार, तो जाना है बस गिल्ली ट्रीवेंगन में। जहाँ की राते समुद्री तटों पर सजी गाने बजाने से लेकर बहरीन खाने तक सबका दिल जीत लेती हैं। यहाँ का है एक ही है मोटो, “दिन में सोना, और रात भर मस्ती में खोना”। यहाँ हम रुके थे ‘स्कैलीवैग्स’ में। यह था छोटा मगर ख्याल बहुत खूब  रखते थे। ब्रेकफास्ट था लैविश और कमरा भी हमारा समुंदर के साथ था। छोटे सा है आइलैंड  मगर आपको खुशियों से भरे पल जीने का हर साधन मिल जाएगा यहाँ।

बजट की बात करें क्या?

बिलकुल, आखिर ज्यादा दिन बिताने हों, तो कहीं तो खर्चा बचाना पड़ेगा। मगर, चिंता की नहीं है बात, टू स्टार के रेट पर मिलते हैं फोर स्टार रिजॉर्ट यहाँ। आखिर एक रुपया हमरा इंडोनेशिया के रुपए से दो सौ के पार है। बस सोचिए मत, खोलिए मोबाइल और ढूंढे किसी भी ट्रैवल साईट को। वैसे आपको बता दूँ, किसी और को न बताना, शू…. अगोडा पर मिली हम को सबसे अच्छी डील। आप मगर सबके करना रेट चेक और तभी भरना पैसों का चेक। चार हजार में मिल जाएगा आपको एक बढ़िया होटल या रिजॉर्ट यहाँ।

अब भी कुछ रोक रहा है?

बाली में देखने को बहुत है, और चौदह दिन भी हमारे लिए कम पड़े। तो आप सोच लीजिए। आपको क्या छोड़ना है और किस का लेना है मज़ा यहाँ।

तो फिर चलें….

बताइएगा जरूर कैसा रहा आपका सफर?

Dream Island image widget

मदहोशी के कुछ पल गिली आइलैंड पर 

मदहोशी के कुछ पल गिली आइलैंड पर 

बिताने हों कुछ मस्ती और मदहोशी के पल तो निकल चलें हमारे साथ गिली आइलैंड के सफर पर। गिली आइलैंड्स को दक्षिण एशिया की खूबसूरत हॉलिडे डेस्टिनेशंस में से एक माना जाता है। गिली तीन आइलैंड्स का समूह है जहाँ आपको दुनिया के हर रंग का आनंद मिलेगा।और एक ज़रूरी बात यहाँ हो सके तो रमज़ान के महीने में मत जाना क्योंकि उस समय यहाँ पार्टियाँ बहुत कम होती हैं। यहाँ के सब लोकल लोग मुसलमान हैं और रमज़ान के समय सब फ़ास्ट रखते हैं।

उबुद : बाली की जान और शान 

उबुद : बाली की जान और शान 

याद आते हैं वो पल जो बिताए हमने उन खूबसूरत फ़िज़ाओं में अपने परिवार के संग। याद आती हैं वो शामें जब लिए हमने ठंडी हवाओं के मज़े बेहतरीन कॉफ़ी के संग। कहने वालों ने शायद सही ही कहा है कि ‘उबुद’ बाली की आत्मा हैहम्म…. तो पड़ गए ना सोच में! बाली है ही ऐसा जो देता है एक साथ सब चीज़ों का मज़ा। करनी हो मस्ती, पार्टी और फिर लेना हो चैन का मज़ा तो भला इस से बेहतर कौन सी होगी जगह?

लेम्बोंगन – बाली का खूबसूरत आइलैंड

लेम्बोंगन – बाली का खूबसूरत आइलैंड

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, नूसा लेम्बोंगन की। एक ऐसा आइलैंड जिसमें खुशियों की सौगातें सजी हुई हैं। अगर शौक है आपको खूबसूरत बीच का, तो यहाँ तो मानो खजाने हैं आपके लिए। इस अद्भुत द्वीप में अविश्वसनीय समुद्र तटों की एक विस्तृत श्रृंखला है जो कर रही है आपका इंतज़ार। नरम, सफेद रेत, मचलती चट्टानें, शांत फ़िरोजी पानी और एक उन्मुक्त सर्फ ब्रेक के बारे में सोचें।

मस्ती और मज़े की नगरी बाली 

मस्ती और मज़े की नगरी बाली 

नीला समंदर, सफ़ेद रेत और उस पर नाचती पानी की तेज़ लहरें को देख, भला कोई खुद को कैसे रोके। आपने भी अगर लेना हो, कुछ ऐसा ही सपनों की नगरी का मज़ा, तो चलिए मेरे साथ मेरी मनपसंद हॉलिडे डेस्टिनेशन पर...बाली अद्वितीय है, बाली बेजोड़ है बाली जैसी जगह इस दुनिया में और कोई नहीं है। संस्कृति, लोगों, प्रकृति, गतिविधियों, मौसम, पाक प्रसन्नता, नाइटलाइफ़ और सुंदर आवास का जादुई मिश्रण!

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

चलना है जैसलमेर तो करे पैकिंग

कपड़ों की आपकी चॉइस तय करती है आपका व्यक्तित्व। वो कहते है ना कि सुनो सबकी पर करो मन की। हम तो करते हैं इस पर घना विशवास और होते हैं तैयार अपने तरीके के साथ। पर कभी-कभी समाज के हिसाब से भी चलना पड़ता हैजा रहें हैं मिट्टी के प्रदेश तो होने चाहिए रंग मिट्टी से जैसे सफेद, बेज, ग्रे, टेराकोटा, भूरा आदि। बहुत लोग आपको काले रंग के कपड़ों पहनने की देंगे सलाह ताकि ज़्यादा गंदे न हों आपके कपड़े वहाँ।

जैसलमेर में क्या है करना सबसे ज़रूरी 

जैसलमेर में क्या है करना सबसे ज़रूरी 

जैसलमेर में खुशियाँ अपार ,क्या पहुँच गए आप जैसलमेर में? क्या कहाँ, हाँ…पर करोगे क्या वहाँ? घबराएँ मत। हम हैं ना, बताते हैं आपको खुशगवार लम्हों को जैसलमेर में जीने के साधन। राजस्थान के राजाओं की सवारी जिसे युद्ध में आज भी उपयोग करती है भारतीय सेना और बीएसएफ। लेना नहीं चाहेंगे, रेगिस्तान के इस जहाज का मज़ा। रेतीली पहाडियों पर ऊंट पर बैठ घूमने का मज़ा ही अलग है। भूलिएगा नहीं!